score Card

तहव्वुर राणा के भारत प्रत्यर्पण से पहले दिल्ली में बड़ी बैठक, शाह से मिले अजित डोभाल और विदेश मंत्री जयशंकर

तहव्वुर राणा के भारत प्रत्यर्पण से पहले, NSA अजीत डोभाल और विदेश मंत्री जयशंकर ने अमित शाह संग नॉर्थ ब्लॉक स्थित गृह मंत्रालय कार्यालय में बैठक की. बताया जा रहा है कि यह बैठक लगभग 22 मिनट तक चली.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

तहव्वुर राणा के भारत प्रत्यर्पण से पहले दिल्ली में राजनीतिक हलचल तेज हो गई है. आज राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल और विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने अमित शाह से मुलाकात की. यह महत्वपूर्ण बैठक नॉर्थ ब्लॉक स्थित गृह मंत्रालय कार्यालय में आयोजित हुई.

 22 मिनट तक चली बैठक 

सूत्रों के अनुसार, बैठक करीब 22 मिनट तक चली. बैठक में तहव्वुर राणा के प्रत्यर्पण और इससे जुड़े रणनीतिक पहलुओं पर चर्चा की गई. बैठक इसलिए महत्वपूर्ण है कि तहव्वुर राणा 26/11 मुंबई हमले के आरोपी डेविड हेडली का करीबी था और उसके अब भारत प्रत्यर्पण की प्रक्रिया अंतिम चरण में है.

अमेरिका और भारत के बीच प्रत्यर्पण संधि के तहत राणा को भारतीय एजेंसियों के हवाले किया जा रहा है. विशेष विमान से राणा को भारत लाया जाएगा, जिसमें एक अंतरिम ठहराव के बाद वह देर रात या सुबह तड़के मुंबई पहुंचेगा. सूत्रों के मुताबिक, भारत पहुंचने के बाद तहव्वुर राणा को पहले एनआईए कोर्ट में पेश किया जाएगा, जहां से उसकी कस्टडी एनआईए को दी जाएगी. इसके बाद भारतीय खुफिया एजेंसियां उससे पूछताछ करेंगी.

अजीत डोभाल खुद कर रहे निगरानी

तहव्वुर राणा के भारत लाए जाने की पूरी प्रक्रिया की निगरानी खुद राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल कर रहे हैं. दिल्ली में एनआईए दफ्तर के बाहर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है और दिल्ली और मुंबई की जेलों को भी तैयार किया जा रहा है. सूत्रों के अनुसार, पहले एनआईए को राणा की कस्टडी मिलेगी और फिर मुंबई पुलिस उससे पूछताछ करेगी. पूछताछ के दौरान 26 नवंबर 2008 के आतंकी हमले से जुड़े कई सबूत मिल सकते हैं, जिससे पाकिस्तान के आतंकी नेटवर्क का पर्दाफाश हो सकता है.

calender
09 April 2025, 08:26 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag