'हिंदुस्तान जितना तुम्हारा, उतना मेरा भी...' बंटेंगे तो कटेंगे' पर भड़के अकबरुद्दीन ओवैसी

महाराष्ट्र के संभाजीनगर में अकबरुद्दीन ओवैसी ने योगी आदित्यनाथ के 'बंटेंगे तो कटेंगे' वाले बयान पर जोरदार प्रतिक्रिया दी. उन्होंने इत्तेहाद का नारा देते हुए मुसलमानों से वोट की अपील की और बीजेपी पर निशाना साधा. इस दौरान ओवैसी ने विवादित 15 मिनट वाले बयान को भी ताजा किया. जानिए, इस भाषण के पीछे का राज और क्यों ओवैसी ने मोदी-योगी को घेरा!

JBT Desk
Edited By: JBT Desk

Akbaruddin Owaisi Counterattack: महाराष्ट्र के संभाजीनगर में AIMIM नेता अकबरुद्दीन ओवैसी ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के विवादास्पद बयान ‘बंटेंगे तो कटेंगे’ पर कड़ी प्रतिक्रिया दी. चुनावी सभा में ओवैसी ने योगी के नारे का मुकाबला करते हुए ‘इत्तेहाद’ का नारा दिया और मुस्लिम समुदाय से अपनी पार्टी को वोट देने की अपील की. इस दौरान उन्होंने बीजेपी और उसकी नीतियों पर जमकर हमला बोला और देश में बढ़ते धार्मिक तनाव पर चिंता व्यक्त की.

'बंटेंगे तो कटेंगे' पर पलटवार

अकबरुद्दीन ओवैसी ने संभाजीनगर में अपने भाषण के दौरान बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि ‘बंटेंगे तो कटेंगे’ के नारे से कई लोग सहमत नहीं हैं. उनका कहना था कि देश में मुसलमानों को जानबूझकर निशाना बनाया जा रहा है, खासकर बीफ, मॉब लिंचिंग, टोपी और दाढ़ी जैसे मुद्दों पर.

ओवैसी ने कहा, 'क्या इस तरह के मुद्दों के जरिए देश को कमजोर किया जा रहा है? क्या हिंदुओं और मुसलमानों को आपस में लड़ाकर हम देश को बांट नहीं रहे हैं?' उन्होंने एकजुटता का संदेश देते हुए कहा कि हिंदुस्तान उनका भी है, जैसे यह हिंदुस्तान नरेंद्र मोदी और योगी आदित्यनाथ का है. अकबरुद्दीन ने सीधे तौर पर मोदी और योगी पर निशाना साधते हुए कहा, 'मुझे एक मुसलमान होने के नाते मुसलमानों की आवाज उठाने का अधिकार है.' उन्होंने स्पष्ट किया कि वह मुस्लिम समुदाय के मुद्दों को उठाएंगे, क्योंकि यह उनकी जिम्मेदारी है.

'अभी 15 मिनट बाकी है'

अपने भाषण में ओवैसी ने एक और बयान दिया जो चर्चा का कारण बना. उन्होंने रात के 9:45 बजे लोगों से कहा, 'कैंपेनिंग का टाइम 10 बजे, अभी 15 मिनट बाकी है.' यह बयान उन पुराने विवादों को ताजा कर गया, जब अकबरुद्दीन ओवैसी ने कुछ साल पहले 15 मिनट के बारे में एक विवादित टिप्पणी की थी. इस बार भी ओवैसी ने अपने भाषण में बीजेपी और उसके नेताओं पर लगातार हमले किए.

पतंग का चुनावी नारा

अकबरुद्दीन ओवैसी ने अपने भाषण में AIMIM के चुनाव चिन्ह ‘पतंग’ का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा, '20 नवंबर को आसमान में सिर्फ पतंग ही पतंग होगी,' जो कि AIMIM का चुनाव चिन्ह है. ओवैसी ने यह भी बताया कि महाराष्ट्र में 20 नवंबर को मतदान होगा और वोटों की गिनती 23 नवंबर को होगी.

इस भाषण के दौरान ओवैसी ने एकजुटता का संदेश दिया और मुसलमानों से अपनी पार्टी को समर्थन देने की अपील की. उनकी बातें महाराष्ट्र चुनावों में एक बड़ी राजनीतिक चर्चा का हिस्सा बन गई हैं.

आखिरकार क्या होगा महाराष्ट्र में?

अकबरुद्दीन ओवैसी का यह बयान न सिर्फ एक राजनीतिक बयान है, बल्कि एक संकेत भी है कि महाराष्ट्र चुनाव में AIMIM अपनी पूरी ताकत लगा रही है. ओवैसी का यह हमला बीजेपी के लिए एक संदेश है कि वह अपने विरोधियों को किसी भी हाल में हल्के में नहीं लेंगे. अब देखना यह है कि आगामी चुनाव में AIMIM कितना सफल हो पाती है और क्या ओवैसी के ये बयान वोटों में तब्दील हो पाते हैं.

calender
06 November 2024, 01:42 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो