अब नहीं बख्शे जाएंगे फर्जी बाबा! एक जुट हुए साधु संत
Akhara Parishad Meeting: देश में साधुओं को लेकर लगातार आ रहे मामलों के बाद अखाड़ा परिषद एक्टिव हो गया है. हाथरस कांड के बाद फर्जी बाबाओं की लिस्ट को लेकर चर्चा चल रही है. इस बीच अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद ने ऐसे लोगों के खिलाफ एक्शन का मूड बना लिया है. सागर में होने जा रही बैठक में फर्जी बाबाओं की लिस्ट बनाई जाएगी और इनको कुंभ में प्रवेश से रोकने की कोशिश की जाएगी.
Akhara Parishad Meeting: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ का आयोजन होना है. इससे पहले फर्जी बाबाओं के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. अब इसपर अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद एक्शन के मूड में आ गया है. मध्य प्रदेश के सागर में संतों की बैठक होने जा रही है. माना जा रहा है इसमें देशभर के फर्जी बाबाओं की एक लिस्ट बनाई जाएगी. इनकों कुंभ में प्रवेश से रोकने की कोशिश होगी.
फर्जी साधु संतों के खिलाफ सबसे बड़ी मुहिम छिड़ गई है. इनके खिलाफ अब देशभर के साधु-संत आवाज बुलंद कर रहे हैं. आज सागर में अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद की सबसे बड़ी बैठक होने जा रही है. इसमें कुंभ और फर्जी बाबाओं को लेकर चर्चा होगी. साथ ही कुंभ की तैयारियों को लेकर भी प्लान बनेगा.