कांग्रेस को जब समर्थन की जरूत थी, तब समाजवादी पार्टी ने..., मध्य प्रदेश में सीट को लेकर बोले अखिलेश यादव

Akhilesh Yadav: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर सभी सियासी दलों की तैयारियां अपने परवान चढ़ चुकी है. सूबे की सत्ता पर काबिज बीजेपी ने कई हैवीवेट उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर दिया है.

calender

Madhya Pradesh Assembly Election 2023: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर सभी सियासी दलों की तैयारियां अपने परवान चढ़ चुकी है. सूबे की सत्ता पर काबिज बीजेपी (BJP) ने कई हैवीवेट उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर दिया है. वहीं अगर कांग्रेस (Congress) खेमे की बात की जाए तो कांग्रेस ने कल देर रात दूसरी लिस्ट जारी करके चुनावी लड़ाई को बेहद दिलचस्प बना दिया है. इस दौरान मध्य प्रदेश की सियासत में नया टर्न एंड ट्विस्ट देखने को मिल रहा है.

दरअसल पहले तमाम विपक्षी नेताओं ने एक बैनर तले विपक्षी इंडिया (INDIA) गठबंधन का गठन किया था. इसका मकसद भी साफ था. बीजेपी को सत्ता से बेदखल करके देश की जनता के सामने नया विकल्प पेश करने की, लेकिन इन उम्मीदों को अब सियासी तौर पर बड़ा करारा झटका मिलता हुआ नजर आ रहा है. बता दें कि चुनावी राज्य मध्य प्रदेश में कांग्रेस द्वारा सपा (Samajwadi Party) को एक भी सीट नहीं दिए जाने पर अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) कांग्रेस के खिलाफ नज़र आ रहे हैं.

'हम भाजपा के खिलाफ लड़ेंगे'

इस मामले पर मीडिया से बात करते हुए सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा, "कांग्रेस को जब समर्थन की जरूरत थी उस समय समाजवादी पार्टी ने उसका समर्थन किया. जिस समय कांग्रेस के नेताओं से बात हुई उस समय मैंने कहा था कि जो हमसे सहयोग लेना चाहो ले लो, हम भाजपा के खिलाफ लड़ेंगे. 

अखिलेश ने बताया कि सीट बांटवारें को लेकर उस समय रात 1 बजे कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री के साथ बैठक हुई. बैठक के बाद हमें आश्वासन दिया गया कि विधानसभा चुनाव में हमें लगभग 6 सीटें दी जा सकती हैं लेकिन जब कांग्रेस की सूची आई तो हमारी जीती हुई सीटों पर भी उन्होंने प्रत्याशी घोषित कर दिया.

'मजबूरी में सपा को लड़ना पड़ रहा है चुनाव'

मजबूरी में समाजवादियों को अपने मजबूत क्षेत्रों में कार्यकर्ताओं की भावनाओं को समझते हुए चुनाव लड़ाना पड़ रहा है. समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी केवल उन्हीं सीटों पर लड़ेंगे जहां हमारा संगठन है और जहां से हम भाजपा को हराना चाहते हैं." First Updated : Friday, 20 October 2023