महिला आरक्षण के मुद्दे को लेकर अखिलेश यादव का बीजेपी पर अटैक, मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर कही ये बात

Akhilesh Yadav: 2024 लोकसभा चुनाव को लेकर देश में जातीय जनगणना कराने की मांग तेज हो गई है. कांग्रेस के नेतृत्व में नवगठित इंडिया गठबंधन ने लोकसभा चुनाव से पहले यह ऐलान कर दिया है कि अगर हमारी सरकार बनती है तो देश में जातीय जनगणना कराई जाएगी.

calender

Akhilesh Yadav Attack on BJP: 2024 लोकसभा चुनाव को लेकर देश में जातीय जनगणना कराने की मांग तेज हो गई है. कांग्रेस के नेतृत्व में नवगठित 'इंडिया' गठबंधन ने लोकसभा चुनाव से पहले यह ऐलान कर दिया है कि अगर हमारी सरकार बनती है तो देश में जातीय जनगणना कराई जाएगी. इस मामले में अब ताजा बयान सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने दी है.

लखनऊ में मीडिया से बातचीत के दौरान अखिलेश यादव ने कहा कि आज जो आंकडें बताते हैं उसमें पिछड़े, दलित और खासकर अलपसंख्यक मुस्लमान भाई, ये लोग हर जगह पीछे हैं. जाहे वह नौकरियां हो. चाहे वो रोजगार हो.. चाहे वह संस्थाओं में जहां उन्हें मौका मिलना चाहिए. लेकिन वो हर जगह पीछे हैं. आज हर समाज के लोग ये कह रहे हैं कि देश में जातीय जनगणना हो.. और जाति के जो आबादी हो उसके हिसाब से हक और सम्मान मिले.

जाति व्यवस्था हमारे समाज में दूरियां बनाई: अखिलेश यादव

जाति व्यवस्था पर बोलते हुए पूर्व सीएम ने कहा कि पांच हजार साल पहले जो जाति व्यवस्था आई, उससे हमारे देश और समाज में बहुत सी दूरिया बनी है. समय- समय पर लोगों की सोच बदलने के लिए कई महापुरूषों और महत्वपूर्ण लोगों ने समाज को सुधारने का काम किया और मुझे उम्मीद है कि जिस समय समाज पढ़ा लिखा बनेगा जातियां भी टूटेंगी, जिस समय समाज संपन्न होगा हर जाति एक दूसरे के साथ मिलकर खड़ी हो जाएगी.

2024 लोकसभा चुनाव को लेकर अखिलेश का बड़ा ऐलान

लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर बड़ा ऐलान करते हुए सपा प्रमुख ने कहा कि नवरात्र आते ही हम भी वीआईपी सीटों पर उम्मीदवारों की नाम का घोषणा कर देंगे. अगर हमारी वीआईपी को हराने की रणनीति बना रहे हो तो हम पहले ही उनके(एनडीए) के वीआईपी को हराने की पीडीए के साथ मिलकर रणनीति बना चुके हैं. 

महिला आरक्षण को लेकर बीजेपी पर साधा निशाना

महिला आरक्षण के मुद्दे पर बात करते हुए अखिलेश यादव ने बीजेपी पर हमलावर होते हुए कहा कि मध्य प्रदेश में विधानसभा का चुनाव होने जा रहा है बीजेपी के तरफ से सूची पर सूची जारी किया जा रहा है. इसमें महिलाओं को बीजेपी ने कितने प्रतिशत आरक्षण दिया. क्या मध्य प्रदेश में उन्होंने महिलाओं को 33 प्रतिशत आरक्षण दिया. क्या बीजेपी राजस्थान में भी महिलाओं को 33 प्रतिशत आरक्षण देगी.

अंत में उन्होंने कहा कि समाजवादियों ने ये निर्णय किया है कि पिछड़े, अल्पसंख्यक माताएं- बहनों को शामिल किया जाए और समाजवादी पार्टी की कोशिश होगी की हमलोग महिलाओं को जरूर आगे बढ़ाए.

First Updated : Sunday, 01 October 2023