मंगल ग्रह पर 50 साल पहले मिल गए थे एलियंस, NASA ने कर दी बड़ी गलती

डेली मील की रिपोर्ट की मानें तो टेक्निकल यूनिवर्सिटी बर्लिन के फेक्लटी मेमबर और एस्ट्रो बालोजि के प्रोफेसर टिक्र शुल्ज मुकुज का कहना है कि एलियंस को 50 साल पहले ही ढूंढ लिया गया था

दुनिया की सबसे बड़ी और एक अनसुलझी पहेली यह है कि क्या एलियंस सच में होते हैं?  यह एक ऐसा सवाल है जिसका जवाब कोई भी नहीं खोज सका है. इंसान ने चांद से लेकर सूरज तक मिशन भेज दिए लेकिन अब तक एलियंस का कोई भा सबूत नहीं मिल सका है. लेकिन क्या मंगल ग्रह पर पहले से ही एलिसंय मौजूद थे, और क्या नासा की एक गलती की वजह से एलियंस की सारी प्रजाति खत्म हो गई, क्या है इसके पीछे की सच्चाई आइए जानते हैं. 

डेली मील की रिपोर्ट की मानें तो टेक्निकल यूनिवर्सिटी बर्लिन के फेक्लटी मेमबर और एस्ट्रो बालोजि के प्रोफेसर टिक्र शुल्ज मुकुज का कहना है कि एलियंस को 50 साल पहले ही ढूंढ लिया गया था, लेकिन अमेरिकी स्पेस एजेंसी नासा ने अंजाने में सबको खत्म कर दिया, उन्होंने दावा किया है कि एलियंस सुक्षमजीवी यानि की माइक्रो ऑर्गेनिजिम को तौर पर हुई थी जो ''मंगल ग्रह की मिट्टी'' में रह रहे थे. 

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो