गो फर्स्ट एयरलाइन ने फंड की भारी कमी के कारण 3 से 5 मई तक अपनी सभी उड़ानों को रद्द कर दिया है। गो फर्स्ट की उड़ान अचानक रद्द होने से यात्रियों की परेशानियां बढ़ गई हैं। टिकट बुक कराने वाले यांत्रियों ने नाराजगी भी जताई है।
गो फर्स्ट को नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) ने पहले से ही कारण बताओ नोटिस जारी किया हुआ है। गो फर्स्ट दिवालिया हो चुकी है और कंपनी के बोर्ड़ ने इसके समाधान की प्रक्रिया शुरू करने की अनुमति दे दी है। DGCA द्वारा भेजे गए कारण बताओ नोटिस के अनुसार कंपनी ने बगैर कोई जानकारी दिए ही 5 मई तक की उड़ानों को रद्द कर दिया है।
गो फर्स्ट एयरलाइंस में टिकट बुक कराने वाले यात्री हरेंद्र सिंह ने भी गुस्सा जाहिर करते हुए बोले कि मुझे अहमदाबाद जाना था। जिसके लिए मैं मेरठ से तड़के 3 बजे के करीब निकला, लेकिन यहां पहुंचने के बाद पता चला कि मेरी फ्लाइट कैंसिल हो गई है, कोई भी साफ-साफ कुछ कहने को तैयार नहीं है..। जब हरेंद्र सिंह से एक पत्रकार ने पूछा की आपके रुपये कब तक में वापस आएंगे इसका कुछ जवाब मिला तो उन्होंने कहा कि इसका कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे रहा है। मेरे सारे जरूरी काम रूक गए है। अब मै घर वापस जा रहा हूं।
वहीं एक और यात्री ने कहा कि हमने अपने परिवार के साथ एक लेह के लिए होलीडे प्लान किया था। उन्होंने कहा टिकट और आर्डर बुक कर लिए थे। जब आज जाना था तो इन्होंने उड़ानें रद्द कर दी। पैसे के लिए कह रहे हैं कि आप अपना पूरा रिफंड वापस ले लो। मैंने लेह से आने के लिए स्पाइसजेट बुक की थी, वो बोल रहे हैं कि वो पूरी पैनल्टी काटेंगे क्योंकि उनकी गलती नहीं है।
First Updated : Wednesday, 03 May 2023