संसद सत्र से पहले सर्वदलीय बैठक, कांग्रेस ने उठाया अडानी घोटाले का मुद्दा

संसद के शीतकालीन सत्र से पहले रविवार को सरकार द्वारा बुलाई गई सर्वदलीय बैठक में कांग्रेस ने अडानी ग्रुप पर लगे रिश्वतखोरी के आरोपों पर चर्चा की मांग की. इसके अलावा, कांग्रेस ने मणिपुर की स्थिति, उत्तर भारत में प्रदूषण और ट्रेन दुर्घटनाओं पर भी चर्चा की जरूरत बताई.

Deeksha Parmar
Deeksha Parmar

कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने बैठक के बाद मीडिया से कहा कि उनकी पार्टी ने अडानी ग्रुप पर लगे आरोपों को संसद में प्राथमिकता के साथ उठाने की मांग की है. उन्होंने कहा कि यह मामला देश की आर्थिक और सुरक्षा हितों से जुड़ा हुआ है. तिवारी ने आरोप लगाया कि अडानी ग्रुप ने अपने सोलर एनर्जी प्रोजेक्ट्स के लिए राजनेताओं और अधिकारियों को लगभग 2,300 करोड़ रुपये रिश्वत के रूप में दिए. यह गंभीर मामला है और इसे संसद में चर्चा के लिए सबसे पहले लिया जाना चाहिए. 

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो