कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने बैठक के बाद मीडिया से कहा कि उनकी पार्टी ने अडानी ग्रुप पर लगे आरोपों को संसद में प्राथमिकता के साथ उठाने की मांग की है. उन्होंने कहा कि यह मामला देश की आर्थिक और सुरक्षा हितों से जुड़ा हुआ है. तिवारी ने आरोप लगाया कि अडानी ग्रुप ने अपने सोलर एनर्जी प्रोजेक्ट्स के लिए राजनेताओं और अधिकारियों को लगभग 2,300 करोड़ रुपये रिश्वत के रूप में दिए. यह गंभीर मामला है और इसे संसद में चर्चा के लिए सबसे पहले लिया जाना चाहिए.