आंध्र प्रदेश में इन दो पार्टियों में हुआ गठबंधन: जानिए कितनी-कितनी सीटों पर लड़ेंगी चुनाव
Andhra Pradesh Election : आंध प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए टीडीएस और जनसेना गठबंधन ने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है. अनुमान है कि राज्य में मई में चुनाव हो सकते हैं.
Loksabha Election 2024: आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दल तैयारी में जुट गए हैं. आंध्रे प्रदेश में चुनावी गहमा गहमी देखने को मिल रही है. हालांकि अभी चुनाव ओयाग की ओर से चुनाव की तारीखों की घोषणा नहीं हुई है, लेकिन मई में चुनाव होने का अनुमान लगया जा रहा है. राज्य की राजनीतिक पार्टिंयां इन चुनावों के लिए तैयारी कर रहे हैं. टीडीपी और जनसेना आंध्र प्रदेश विधानसभा चुनावों के लिए उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट में शिक्षित वर्ग के उम्मीदवारों की अच्छी जगह दी गई है.
उम्मीदवारों की पहली लिस्ट हुई जारी
आगामी आंध्र प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए टीडीपी और जनसेना ने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की है. जानकारी के अनुसार टीडीपी प्रमुख चंद्रबाबू नायडू और जनसेना अध्यक्ष पवन कल्याण ने संयुक्त रूप से उम्मीदवारों की सूची जारी की है. टीडीपी सुप्रीमो एन चंद्रबाबू नायडू कुप्पम से चुनाव में खड़े होने वाले हैं. इस लिस्ट में 118 उम्मीदवारों में से 94 टीडीपी और 24 जन सेना उम्मीदवार हैं. टीडीपी की सूची में 94 में से 23 नए चेहरे हैं. इसमें पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री वाले 28, ग्रेजुएट वाले 50, 3 डॉक्टर, 2 पीएचडी और 1 आईएएस अधिकारी शामिल हैं.
जल्द चुनावी तारीखों का होगा ऐलान
आंद्र प्रदेश में कुछ महीनों बाद विधानसभा चुनाव होने हैं, इसके लिए सभी पार्टिंयां तैयारी कर रही हैं. राज्य में कुल 175 सीटें हैं और सरकार बनाने के लिए कम से कम 88 सीटों की जरूरत पड़ेगी. आंध्र प्रदेश विधानसभा का कार्यकाल 11 जून, 2024 को खत्म होने वाला है. इससे पहले अप्रैल, 2019 में चुनाव हुआ था, तब वाईएसआर कांग्रेस पार्टी को जीत मिली थी. इस बार के लिए चुनाव में तेलुगुदेशम पार्टी और जन सेना पार्टी गठबंधन करके मैदान में उतरने जा रहे हैं.