Amarnath Yatra 2023: मौसम के खराबी के कारण अमरनाथ यात्रा फिलहाल स्थगित, केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने ट्वीट कर दी जानकारी

Amarnath Yatra 2023: केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने ट्वीट किया, "खराब मौसम के कारण अमरनाथ यात्रा फिलहाल स्थगित कर दी गई है. मौसम में थोड़ा भी सुधार होते ही फंसे हुए यात्रियों को निकालने के प्रयास किए जा रहे हैं."

Sagar Dwivedi
Edited By: Sagar Dwivedi

हाइलाइट

  • "खराब मौसम के कारण अमरनाथ यात्रा फिलहाल स्थगित कर दी गई है
  • मौसम में थोड़ा भी सुधार होते ही फंसे हुए यात्रियों को निकालने के प्रयास किए जा रहे हैं

Amarnath Yatra 2023: जम्मू में खराब मौसम के कारण लगातार बारिश हो रही है. जिसके कारण अमरनाथ यात्रा की बार- बार रूकावट आ रही है. इस बीच खराब मौसम के कारण देखते हुए अमरनाथ यात्रा पर रोक लगा दी. श्रद्धालुओं की सुरक्षा के मद्देनजर अमरनाथ यात्रा फिलहाल स्थागित कर दी गई है. मौसम में थोड़ा भी सुधार होते ही फंसे हुए यात्रियों को निकालने के प्रयास किए जा रहे हैं." 

इस बात की जानकारी केंद्रीय मंत्री डॉ जितेंद्र सिंह ने ट्वीट कर कहा, खराब मौसम के कारण अमरनाथ यात्रा फिलहाल स्थगित कर दी गई है. मौसम में थोड़ा भी सुधार होते ही फंसे हुए यात्रियों को निकालने का प्रयास किया जा रहा है. आगे उन्होंने लिखा. लगातार अधिकारियों के संपर्क में हैं. मैंने दोनों वरिष्ठ उत्तरी कमान के आर्मी कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल द्विवेदी और अमरनाथ श्राइन बोर्ड के सीईओ डॉ. मंदीप भंडारी से व्यक्तिगत रूप से बात की है. तीसरे ट्वीट में उन्होंने लिखा अधिकारी स्वयं स्थिति पर नजर रख रहे हैं. एनडीआरएफ और एसडीआरएफ पहले से ही काम पर हैं. यात्रियों से अनुरोध है कि वे घबराएं नहीं और समय-समय पर अधिकारियों द्वारा जारी निर्देशों का पालन करें.

 

calender
08 July 2023, 02:25 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो