Amarnath Yatra 2023 : 1 जुलाई से शुरू हो रही अमरनाथ यात्रा, श्रद्धालुओं के लिए तैयार हुए 100 बेड वाले अस्पताल
अगले महीने शुरू होने वाली अमरनाथ यात्रा में पिछले साल के मुकाबले अधिक लोगों के आने का अनुमान है। जिसकों देखते हुए यात्रा को लेकर सुरक्षा मुस्तैद कर दी गई है।
अमरनाथ यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं को स्वास्थ्य सुविधाएं देने लिए जम्मू-कश्मीर के एलजी ने दो अस्पतालों का उद्घाटन किया है।
बुधवार को उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने वर्चुअल माध्यम से बेस अस्तपालों का उद्घाटन किया। यह 100 बेड वाले दो हॉस्पिटल हैं जिन्हें बालटाल और चंदनवारी में बनाया गया है।
अस्पाताल निर्माण का पूरा काम महज 15 दिनों में कर लिया गया है। अमरनाथ यात्रा 1 जुलाई से शुरू होगी और इसका समापन 30 अगस्त को होगा।
तीर्थयात्रियों के लिए दो अस्पताल को खुलने पर एलजी ने पीएम मोदी और स्वास्थ्य मंत्रालय का आभार व्यक्त किया है। उन्होंने यह दोनों हॉस्पिटल श्री अमरनाथ जी यात्रा के श्रद्धालुओं और यात्रा प्रबंधन में लगे लोगों को 24 घंटे बेहतर सुविधाएं प्रधान करेंगे।