Amarnath Yatra 2023: भारतीय नौसेना प्रमुख एडमिरल राधाकृष्णन हरि कुमार ने बुधवार को अमरनाथ की पवित्र गुफा के दर्शन किए है. एक जुलाई को शुरू हुई अमरनाथा यात्रा के दौरान ये किसी शीर्ष अधिकारी की पहली यात्रा है. श्रीनगर के चिनार कोर के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि नौसेना प्रमुख ने 5 जुलाई (बुधवार) को सुबह अमरनाथ की पवित्र गुफा के दर्शन किए हैं.
गौरतलब हो कि अमरनाथ यात्रा के लिए छह जुलाई को पहलगाम और बालटाल से 10 हजार से ज्यादा श्रद्धालुओं का जत्था रवाना हुआ था. अधिकारियों ने कहा कि एक सप्ताह के भीतर अमरनाथ की पवित्र गुफा के दर्शन करने वाले भक्तों की संख्या एक लाख को पार कर जाएगी. बताया गया कि बीते दो दिनों से प्रतिदिन 10-12 हजार यात्री बाबा बर्फानी के दर्शन कर रहे है. वहीं अमरनाथ यात्रा के पहले छह दिनों के भीतर 70 हजार से ज्यादा भक्तों ने दर्शन किए हैं.
बुधवार को बालटाल बेस कैंप और नुनवान बेस कैंप से 18,354 भक्तों का जत्था अमरनाथ की पवित्र गुफा के दर्शन करने के लिए रवाना हुआ है। अधिकारिक बयान जारी कर कहा गया, "इनमें 12483 पुरुष, 5146 महिलाएं, 457 बच्चे, 266 साधु और 2 साध्वियां शामिल हैं।"
नौसेना प्रमुख ने बुधवार को सुरक्षा एजेंसियों के अधिकारियों से भी मुलाकात की। एक अधिकारिक बयान में कहा गया, "नौसेना प्रमुख ने अमरनाथ गुफा में पूजा-अर्चना की और यात्रा की निगरानी कर रहे सुरक्षा एजेंसियों के अधिकारियों से मुलाकात की। शीर्ष अधिकारी को मौजूदा यात्रा के लिए सुरक्षा व्यवस्था के बारे में जानकारी दी गई और फीडबैक दिया गया। First Updated : Thursday, 06 July 2023