Super Blue Moon: विश्वभर में सुपर ब्लू मून का अद्भुत नजारा देखने को मिला. इसी के साथ देश के कई जगहों पर सुपर ब्लू मून की बेहद रोचक तस्वीरें भी सामने आई हैं. इन तस्वीरों में चांद बेहद चमकदार दिखाई दे रहा है, लोग काफी संख्या में चांद की तस्वीरें ले कर अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपलोड कर रहे हैं.
बंगाल में दिखा सुपर ब्लू मून
पश्चिम बंगाल के कोलकाता में सुपर ब्लू मून की अद्भुत तस्वीर सामने आई है.
असम में दिखा सुपर ब्लू मून
असम के गुवाहाटी में भी सुपर ब्लू मून का अद्भुत दृश्य देखने को मिला है.
यूपी में सुपर ब्लू मून के दृश्य
उत्तरप्रदेश के राजधानी लखनऊ सुपर ब्लू मून की कुछ ऐसी तस्वीरें भी सामने आई हैं.
बिहार में दिखा सुपर ब्लू मून
बिहार के पटना में सुपर ब्लू मून से आसमान जगमगा हो उठा.
क्या होता है सुपर ब्लू मून?
सुपर ब्लू मून एक खगोलीय घटना है जिसके दीदार कई सालों में एकबार होते हैं. सुपर ब्लू मून के दौरान चांद 40 प्रतिशत बड़ा और 30 फीसदी तक ज्यादा चमकदार हो जाता है और आप इसे बिना किसी इक्विपमेंट की हेल्प के भी देख सकते हैं.
ये खगोलिय घटना तब होती है जब चंद्रमा पृथ्वी के करीब रहे और पूर्णिमा पड़ जाए. सुपर ब्लू मून वाले दिन चंद्रमा सामान्य पूर्णिमा से करीब 7 फीसदी अधिक बड़ा दिखाई देता है. First Updated : Wednesday, 30 August 2023