Ambedkar Jayanti 2025: कहां बंद रहेंगे बैंक, स्कूल और सरकारी दफ्तर? जानिए पूरी लिस्ट!

Ambedkar Jayanti 2025: 14 अप्रैल को बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती है और इस मौके पर कई राज्यों में छुट्टियां रहेंगी. तो अगर आप 14 अप्रैल को बैंक या सरकारी दफ्तर जाने का प्लान बना रहे हैं तो पहले ये जान लें कि कहां-कहां ये बंद रहेंगे और कहां खुले रहेंगे!

Aprajita
Edited By: Aprajita

Ambedkar Jayanti 2025: हर साल 14 अप्रैल को हम बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती मनाते हैं, जो न केवल भारतीय संविधान के निर्माता थे, बल्कि समाज में समानता और स्वतंत्रता की आवाज भी बने. इस बार, अंबेडकर जयंती की 134वीं वर्षगांठ पर देशभर में कई जगहों पर छुट्टियां रहेंगी. आइए जानते हैं कि इस खास दिन पर कौन से बैंक, स्कूल और सरकारी दफ्तर बंद रहेंगे, और कहां कामकाजी दिन की तरह ही सब कुछ सामान्य रहेगा.

अंबेडकर जयंती पर शेयर बाजार भी रहेगा बंद

14 अप्रैल, 2025 को अंबेडकर जयंती के मौके पर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और नैशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) जैसे प्रमुख शेयर बाजार भी बंद रहेंगे. इसका मतलब ये है कि इस दिन शेयर बाजार में कोई भी ट्रेडिंग नहीं होगी.

कहां-कहां होंगे बैंक बंद?

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने 14 अप्रैल को पूरे भारत में छुट्टी घोषित की है. इस दिन कुल 29 राज्यों में बैंक बंद रहेंगे. इनमें से कुछ राज्यों में अंबेडकर जयंती की छुट्टी है, जबकि कुछ में अन्य त्योहारों के कारण छुट्टी का ऐलान किया गया है.

14 अप्रैल को इन राज्यों में बैंक रहेंगे बंद

उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, बिहार, झारखंड, छत्तीसगढ़, राजस्थान, महाराष्ट्र, पंजाब, हिमाचल प्रदेश, चंडीगढ़, पश्चिम बंगाल, ओडिशा, गुजरात, त्रिपुरा, जम्मू-कश्मीर, आंध्र प्रदेश, गोवा, सिक्किम, तमिलनाडु, कर्नाटक, केरल, तेलंगाना, असम, मणिपुर, चंडीगढ़, पुदुचेरी और मेघालय में बैंक बंद रहेंगे.

इन राज्यों में दूसरी वजह से छुट्टी होगी

असम – बिहू

केरल – विशु

मणिपुर – चिराओबा

तमिलनाडु – तमिल नववर्ष

पुदुचेरी – तमिल नववर्ष

पश्चिम बंगाल – बंगाली नववर्ष

त्रिपुरा – बंगाली नववर्ष

कौन-कौन से राज्य में बैंक खुले रहेंगे?

हालांकि ज्यादातर राज्यों में बैंक बंद रहेंगे, लेकिन कुछ राज्यों में 14 अप्रैल को बैंक खुले रहेंगे. ये राज्य हैं:

दिल्ली

अरुणाचल प्रदेश

दादर एवं नागर हवेली

दमन एवं दीव

लक्षद्वीप

नागालैंड

मिजोरम

मेघालय

क्या रहेगी स्कूल और सरकारी दफ्तरों की स्थिति?

बाबा साहेब डॉ. अंबेडकर की जयंती के अवसर पर कई राज्यों में स्कूल और सरकारी दफ्तर भी बंद रहेंगे. दिल्ली, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश, मध्य प्रदेश, झारखंड, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, बिहार, पश्चिम बंगाल, असम, मणिपुर, तमिलनाडु, पुदुचेरी और त्रिपुरा में इस दिन छुट्टी घोषित की गई है.

दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने भी इस दिन छुट्टी की घोषणा की है तो यहां के सभी सरकारी दफ्तर, स्कूल, और सार्वजनिक उपक्रम बंद रहेंगे. हालांकि, दिल्ली में कुछ समय पहले हुई सरकार परिवर्तन के बाद 14 अप्रैल को ऑप्शनल होलीडे दिया गया था लेकिन अब यह छुट्टी अंबेडकर जयंती के लिए घोषित की गई है.

बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर का योगदान भारतीय समाज और संविधान के लिए अनमोल है. उनकी जयंती पर देशभर में उन्हें सम्मानित किया जाता है. इस दिन, जहां एक ओर देशभर में बैंक, स्कूल और सरकारी दफ्तर बंद रहेंगे, वहीं दूसरी ओर विभिन्न राज्यों में त्योहारों की भी छुट्टियां घोषित की गई हैं.

calender
14 April 2025, 08:09 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag