खालिस्तानी आतंकियों की 'डैड बॉडी' लेकर जा रही एंबुलेंस का एक्सीडेंट, अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर
Pilibhit encounter: पीलीभीत से तीन खालिस्तानी आतंकियों के शव पंजाब के गुरुदासपुर जा रही एंबुलेंस का एक्सीडेंट हो गया. बताया जा रहा है कि एक अज्ञात वाहन ने एम्बुलेंस को टक्कर मार दी और भाग निकला. इस बात की पुष्टि पुलिस अधिकारियों ने की है.
Pilibhit encounter: रामपुर बाईपास के पास एक एंबुलेंस मंगलवार देर रात को दुर्घटनाग्रस्त हो गई. यह एंबुलेंस तीन खालिस्तान जिंदाबाद फोर्स के आतंकियों के शवों को लेकर जा रही थी, जिन्हें पंजाब और उत्तर प्रदेश पुलिस के संयुक्त अभियान में मारा गया था. पुलिस अधिकारियों ने इस घटना की पुष्टि की है.
रामपुर के पुलिस अधीक्षक विद्यसागर मिश्रा ने बताया कि यह एंबुलेंस पिलीभीत से पंजाब की ओर जा रही थी. रामपुर बाईपास पर एक अज्ञात वाहन ने एंबुलेंस को टक्कर मार दी, जिससे यह हादसा हुआ.
मौके पर पहुंची पुलिस
दुर्घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. क्षतिग्रस्त एंबुलेंस से तीनों शवों को एक अन्य वाहन में स्थानांतरित किया गया.
संयुक्त अभियान में मारे गए थे तीन आतंकी
बता दें कि पंजाब और उत्तर प्रदेश पुलिस ने सोमवार को पिलीभीत के पुरनपुर में एक मुठभेड़ के दौरान तीन संदिग्ध आतंकियों को मार गिराया था. ये आतंकी गुरदासपुर में एक पुलिस चौकी पर हुए ग्रेनेड हमले में कथित तौर पर शामिल थे.