वैष्णो देवी रोपवे परियोजना के खिलाफ विरोध के बीच डिप्टी CM ने की अपील, जानें क्या कहा

जम्मू-कश्मीर के कटरा में प्रस्तावित 300 करोड़ रुपये की रोपवे परियोजना ने स्थानीय लोगों के बीच गहरी चिंता पैदा कर दी है. पांच दिन से चल रहे विरोध प्रदर्शन में उपमुख्यमंत्री सुरिंदर चौधरी ने भी हिस्सा लिया, स्थानीय आजीविका पर संकट को लेकर श्राइन बोर्ड से प्रदर्शनकारियों की बात सुनने का आह्वान किया.

Ritu Sharma
Edited By: Ritu Sharma

Katra Ropeway Protest: जम्मू-कश्मीर के कटरा में प्रस्तावित 300 करोड़ रुपये की रोपवे परियोजना को लेकर स्थानीय लोगों का विरोध प्रदर्शन लगातार पांचवें दिन भी जारी रहा. प्रदर्शनकारियों ने श्राइन बोर्ड से परियोजना को स्थगित करने और पिछले सप्ताह हिरासत में लिए गए अपने नेताओं की रिहाई की मांग की.

प्रदर्शनकारियों की मांगों को उपमुख्यमंत्री ने दिया समर्थन

बता दें कि जम्मू-कश्मीर के उपमुख्यमंत्री सुरिंदर चौधरी ने प्रदर्शनकारियों का समर्थन करते हुए रविवार शाम उपराज्यपाल मनोज सिन्हा से अपील की कि वे इनकी समस्याओं पर ध्यान दें. प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते हुए चौधरी ने कहा, ''एलजी साहब, आपको इन लोगों की बात सुननी होगी क्योंकि श्राइन बोर्ड आपके अधीन है. एक कवि ने कहा है, 'न साता गरीब को, कि गरीब रो देगा. पता चलेगा उसके मालिक को तो, तुझे कबर से भी खोद के निकालेगा.''

रोपवे के कारण आजीविका पर संकट

वहीं आपको बता दें कि प्रदर्शनकारियों का मानना है कि कटरा-सांझीछत रोपवे परियोजना से स्थानीय दुकानदारों, टट्टू-पालकी चालकों और भोजनालयों के मालिकों की आजीविका पर बड़ा असर पड़ेगा. महिलाओं के बढ़ते विरोध का जिक्र करते हुए चौधरी ने कहा, ''एक मां के दुख की कल्पना कीजिए जब उसके बच्चे बेरोजगार हों. ये राजनीतिक मुद्दा नहीं है, बल्कि स्थानीय लोगों की आजीविका से जुड़ा विषय है.''

राजनीतिक समर्थन बढ़ा

इसके अलावा आपको बता दें कि प्रदर्शन को विभिन्न राजनीतिक दलों का समर्थन मिला है. भाजपा विधायक बलदेव शर्मा और पूर्व मंत्री अजय नंदा ने भी इस आंदोलन के प्रति समर्थन व्यक्त किया. बता दें कि चौधरी ने प्रदर्शनकारियों से शांति बनाए रखने और गांधीवादी तरीके से अपनी बात रखने की अपील की.

calender
31 December 2024, 11:18 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो