Isreal Hamas War: गाजा में जंग के बीच PM मोदी ने इजरायल के राष्ट्रपति से की मुलाकात, जानिए किन मुद्दों पर हुई बात
PM Modi-Isaac Herzog Talks: इजरायल और फिलिस्तीन के चरमपंथी के संगठन हमास के बीच हमला जारी है. इस बीच देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इजरायल के राष्ट्रपति दे मुलाकात की...
PM Modi-Isaac Herzog Talks: इजरायल और फिलिस्तीन के चरमपंथी के संगठन हमास के बीच हमला जारी है. इस बीच देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इजरायल के राष्ट्रपति आइजैक हर्जोग से शुक्रवार 1 दिसंबर को मुलाकात की.
इस दौरान पीएम मोदी ने हर्जोग से दो राष्ट्र समाधान, बातचीत तथा कूटनीति के माध्यम से इजरायल और फिलिस्तीन मुद्दे के शीघ्र और स्थायी समाधान के लिए भारत के समर्थन पर जोर दिया. उन्होंने संयुक्त अरब आमीरात में COP 28 विश्व जलवायु कार्रवाई शिखर सम्मेलन के इतर हर्जोग से मुलाकात की.
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरंदिम बागची ने ट्वीटर (X) पर ट्वीट करते हुए लिखा कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ऱाष्ट्रपति इतर हर्जोग से दुबंई में COP28 के मौके पर मुलाकात की.
आगे उन्होंने लिखा कि, "दोनों नेताओं ने क्षेत्र में चल रहे इजराइल-हमास संघर्ष पर विचारों का आदान-प्रदान किया. प्रधानमंत्री ने 07 अक्टूबर के आतंकवादी हमलों में जानमाल के नुकसान पर संवेदना व्यक्त की और बंधकों की रिहाई का स्वागत किया.
PM reiterated the need for continued and safe delivery of humanitarian aid for the affected population.
— Arindam Bagchi (@MEAIndia) December 1, 2023
He emphasized on India’s support for a two state solution and early and durable resolution of Israel-Palestine issue through dialogue and diplomacy.
आगे उन्होंने लिखा कि, "प्रधानमंत्री ने प्रभावित आबादी के लिए मानवीय सहायता की निरंतर और सुरक्षित डिलीवरी की आवश्यकता दोहराई. उन्होंने दो राज्य समाधान और बातचीत और कूटनीति के माध्यम से इज़राइल-फिलिस्तीन मुद्दे के शीघ्र और टिकाऊ समाधान के लिए भारत के समर्थन पर जोर दिया."