'अमित शाह का केजरीवाल पर तंज: 'शीशमहल' बनाकर क्या दिल्ली की जनता का विश्वास खो दिया?'

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने अरविंद केजरीवाल पर एक जनसभा में तीखा हमला बोला। उन्होंने केजरीवाल पर दिल्ली के पैसे से अपना 'शीशमहल' बनाने का आरोप लगाया। ये हमला उस वक्त हुआ जब प्रधानमंत्री मोदी ने भी केजरीवाल को दिल्लीवासियों के लिए "आपदा" बताया था। शाह ने एक दिलचस्प किस्सा सुनाते हुए कहा कि एक बच्चे ने बताया कि केजरीवाल ने खुद के लिए एक बड़ा कांच का महल बनवाया है। अब ये सवाल उठ रहा है कि केजरीवाल अपनी फिजूलखर्ची का हिसाब कब देंगे? आखिरकार, क्या केजरीवाल के खिलाफ बीजेपी का यह हमला दिल्ली विधानसभा चुनावों में असर डालेगा? जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर!

Aprajita
Edited By: Aprajita

Amit Shah Attack on Kejriwal: केंद्र सरकार और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के बीच की तनातनी लगातार बढ़ती जा रही है। हाल ही में, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जहां केजरीवाल को दिल्लीवासियों के लिए "आपदा" करार दिया था, वहीं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी आज एक जनसभा में केजरीवाल पर तीखा हमला बोला। इस बार उनका निशाना था दिल्ली के मुख्यमंत्री का सरकारी आवास और उसमें हुई कथित फिजूलखर्ची।

अमित शाह का दिलचस्प किस्सा: 'शीशमहल' की ओर इशारा

अमित शाह ने एक दिलचस्प किस्सा साझा करते हुए कहा, "कुछ बच्चे मुझसे मिलने मेरे घर आए थे। मैंने उनसे पूछा कि अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के लिए क्या किया है? तो एक बच्चे ने कहा, 'उन्होंने दिल्ली के पैसे से अपना 'शीशमहल' बनवाया है।'" शाह ने आगे कहा, "जब केजरीवाल राजनीति में आए थे, तो कहते थे कि वह सरकारी गाड़ी और बंगला नहीं लेंगे, लेकिन आज उन्होंने दिल्लीवासियों के पैसों से बड़ा कांच का महल बनवाया है।" शाह ने केजरीवाल को चुनौती देते हुए कहा, "आपको दिल्ली की जनता को इसका हिसाब देना होगा।"

PM मोदी की आलोचना के बाद अमित शाह का हमला

यह हमला प्रधानमंत्री मोदी द्वारा दिल्ली में कई विकास परियोजनाओं के उद्घाटन के दौरान की गई आलोचनाओं के बाद किया गया है। मोदी ने केजरीवाल पर कटाक्ष करते हुए कहा था कि वह अपना "शीशमहल" बना सकते थे, लेकिन उन्होंने लोगों के लिए घर बनाने को प्राथमिकता दी।

BJP का आरोप: केजरीवाल ने सर्कारी आवास पर किया फिजूलखर्च

BJP ने यह आरोप भी लगाया है कि केजरीवाल ने जब मुख्यमंत्री पद संभाला था, तब उन्होंने अपने सरकारी आवास पर अत्यधिक खर्च किया था। हाल ही में लोक निर्माण विभाग (PWD) द्वारा जारी एक रिपोर्ट में केजरीवाल के बंगले के आलीशान उपकरणों और जीर्णोद्धार का विवरण दिया गया था, जो इन आरोपों को और मजबूती देता है।

कांग्रेस-बीजेपी और केजरीवाल के आरोप-प्रत्यारोप: चुनावों में कितना असर होगा?

इन आरोपों का जवाब देते हुए अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री मोदी की आलोचना को व्यक्तिगत हमला करार दिया। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा ने पिछले 10 सालों में दिल्ली के विकास के लिए कुछ भी महत्वपूर्ण काम नहीं किया। केजरीवाल ने कहा, "बीजेपी ने दिल्ली के लोगों से वादा किया था कि 2022 तक वे स्थायी आवास बनाएंगे, लेकिन पांच साल में केवल 4,700 घर ही बनाए गए। वहीं, हमारी सरकार ने 22,000 क्लासरूम, तीन नए विश्वविद्यालय और अनगिनत विकास कार्य किए हैं।"

चुनाव में बीजेपी की पहली सूची: केजरीवाल के खिलाफ उम्मीदवारों की घोषणा

दिल्ली विधानसभा चुनावों के लिए बीजेपी ने अपनी पहली सूची भी जारी कर दी है। बीजेपी ने पार्टी के वरिष्ठ नेता प्रवेश वर्मा को नई दिल्ली सीट से अरविंद केजरीवाल के खिलाफ और रमेश बिधूड़ी को कालकाजी सीट से मुख्यमंत्री आतिशी के खिलाफ मैदान में उतारा है।

दिल्ली विधानसभा चुनावों पर प्रभाव: किसे मिलेगा दिल्ली का समर्थन?

अब सवाल ये है कि क्या ये आरोप और आरोप-प्रत्यारोप दिल्ली विधानसभा चुनावों में असर डालेंगे? क्या दिल्लीवासी केजरीवाल की फिजूलखर्ची को लेकर उनका हिसाब मांगेंगे, या फिर केजरीवाल की सरकार की विकास योजनाओं को तवज्जो देंगे? इस सवाल का जवाब आगामी चुनावों में मिलेगा दिल्लीवासी किसे चुनेंगे और इन आरोपों का क्या असर होगा, यह देखना होगा।

calender
04 January 2025, 04:31 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो