Amit Shah On Ajit Pawar: महाराष्ट्र के पुणे में सीआरसीएस कार्यालय के डिजिटल पोर्टल के लॉन्च कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय सहकारिता मंत्री अमित शाह ने अजित पवार को लेकर एक बड़ा बयान दिया है. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा कि अजित दादा (पवार) डिप्टी सीएम बनने के बाद पहली बार आए हैं और मैं उनके साथ मंच साझा कर रहा हूं, मैं चाहता हूं उसे यह बताने के लिए कि बहुत समय बाद आप सही जगह पर बैठे हैं. यह सही जगह थी लेकिन आपने आने में बहुत देर कर दी."
अजित पवार पिछले महीने एनसीपी विधायकों के साथ बीजेपी और सीएम एकनाथ शिंदे की शिवसेना सरकार को समर्थन देते हुए गठबंधन में शामिल होकर नेशनल डेमोक्रेटिक अलायंस (एनडीए) हिस्सा बन गए. फिलहाल अजित पवार महाराष्ट्र सरकार में उपमुख्यमंत्री के पद पर है.
अमित शाह ने अजित पवार को दी बधाई
अमित शाह ने अपने भाषण की शुरुआत में अजित पवार को उप मुख्य्मंत्री बनने के लिए बधाई दी. अमित शाह आज पुणे दौरे पर हैं यहां एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने अजित पवार को लेकर यह बात कही है. कार्यक्रम में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार भी मौजूद रहे. अमित शाह ने कहा, 'में पहली बार अजित पवार के साथ मंच पर बैठा हूं. अजित पवार अभी सही जगह और योग्य जगह पर बैठे है. यहां आने अजित पवार आपने काफी लेट किया.'
अजित पवार के बगावत के बाद एनसीपी दो धड़ों में बंट चुका है. फिलहाल महाराष्ट्र की राजनीति में एनसीपी चीफ शरद पवार का क्या स्टैंड है, यह अभी भी साफ नजर नहीं आ रहा है. पिछले दिनों शरद पवार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मंच साछा किया था. जिसको लेकर एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन औवैसी ने सवाल उठाया था. First Updated : Sunday, 06 August 2023