अखिलेश यादव के सवाल पर अमित शाह ने दिया ऐसा जवाब, हंसी नहीं रुक पाएगी!- Video

लोकसभा में वक्फ बोर्ड डिबेट के दौरान अखिलेश यादव और अमित शाह के बीच तीखी बहस हुई, जिसमें दोनों नेताओं ने एक-दूसरे पर चुटीली टिप्पणियां की. अमित शाह ने अखिलेश के तंज का मजेदार जवाब दिया, जबकि अखिलेश ने नोटबंदी और भाजपा की नाकामी पर सवाल उठाए.

लोकसभा में वक्फ बोर्ड पर डिबेट के दौरान समाजवादी पार्टी (SP) के अध्यक्ष अखिलेश यादव और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बीच तीखी बहस देखने को मिली. इस दौरान दोनों नेताओं के बीच कई चुटीली टिप्पणियां और हंसी-ठहाके भी हुए. अखिलेश यादव ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए तंज कसा था कि जो पार्टी खुद को दुनिया का सबसे बड़ा दल मानती है, वो अपना राष्ट्रीय अध्यक्ष तक नहीं चुन पा रही है. इस पर अमित शाह ने भी मजेदार अंदाज में जवाब दिया.

अखिलेश यादव के तंज पर अमित शाह का जवाब

अखिलेश यादव के इस बयान पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पलटवार करते हुए कहा कि अखिलेश यादव मुस्कुराते हुए बात कर रहे हैं, और मैं भी हंसते-हंसते इसका जवाब देता हूं. यहां जितनी भी पार्टियां हैं, वहां केवल 5 लोगों को ही राष्ट्रीय अध्यक्ष चुनना होता है, इसलिए कोई समय नहीं लगता. लेकिन हमारे यहां 12 करोड़ लोग मिलकर चुनाव करते हैं, इसलिए समय लगता है. आपके यहां तो जल्दी से सब तय हो जाता है और मैं तो कहता हूं कि आप 25 साल तक अध्यक्ष बने रहेंगे, इसमें कोई बदलाव नहीं होगा. अमित शाह के इस जवाब पर सदन में खूब ठहाके लगे, और अखिलेश यादव भी हंसी के साथ हाथ जोड़ते हुए मुस्कराए.

अखिलेश यादव ने दी प्रतिक्रिया

अखिलेश यादव ने अमित शाह के इस मजेदार जवाब पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि जो बात निकली है, उसे मैं और आगे बढ़ा दूं. इसके बाद उन्होंने एक और दिलचस्प सवाल किया कि क्या हाल ही में जो यात्रा हुई है, वो कहीं 75 साल के बाद के एक्सटेंशन को लेकर तो नहीं थी? इस बयान पर भी सदन में हंसी के ठहाके गूंजे. अखिलेश यादव ने इस दौरान नोटबंदी को लेकर भी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि ये सरकार की नाकामी थी और आज तक जो रुपये पकड़े जा रहे हैं, वो कहीं ना कहीं सरकार की नाकामी का उदाहरण हैं.

नोटबंदी और बीजेपी की नाकामी पर उठा सवाल

अखिलेश यादव ने नोटबंदी का जिक्र करते हुए कहा कि आज तक कितने रुपये पकड़े जा रहे हैं और कई बार तो डर लगता है कि कहीं बीजेपी के लोग किसी और के घर पैसे रखवाकर उसे ना पकड़वा दें. उन्होंने बीजेपी पर आरोप लगाया कि उनकी सरकार ने गांवों को गोद लिया था, लेकिन इन गांवों में किसी भी प्रकार का विकास नहीं हुआ. ये सवाल भी किया कि क्या उन गांवों को गोद से उतार दिया गया? और आज उन गांवों की हालत बहुत खराब है.

calender
02 April 2025, 04:10 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag