Telangana News: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को परिवारवादी राजनीति को लेकर कांग्रेस, AIMIM और BRS को लेकर जमकर हमला बोला है और उन्हें क्रमशः 4G, 3G और 2G पार्टी करार दिया है. खम्मम में 'रायथु गोसा-बीजेपी भरोसा' रैली को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा, "कांग्रेस पार्टी 4जी पार्टी है जिसका मतलब है 4 पीढ़ी की पार्टी, जवाहरलाल नेहरू, इंदिरा गांधी, राजीव गांधी और राहुल गांधी. बीआरएस 2जी पार्टी है जिसका मतलब दो है." जनरेशन पार्टी, केसीआर और बाद में केटीआर. लेकिन इस बार न तो 2जी और न ही 4जी जीतेगी क्योंकि यह तेलंगाना में बीजेपी के सत्ता में आने का समय है."
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के इस आरोप पर कि बीजेपी और तेलंगाना के मुख्यमंत्री के.चंद्रशेखर राव के बीच अंदरूनी दोस्ती चल रही है, अमित शाह ने कहा, 'कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि चुनाव के बाद बीजेपी और बीआरएस एक हो जाएंगे, लेकिन मैं चाहता हूं यह कहना कि बीजेपी कभी भी केसीआर और असदुद्दीन औवेसी के साथ एकजुट नहीं होगी, बल्कि उनके खिलाफ लड़ेगी.''
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी के साथ गठबंधन को लेकर तेलंगाना के मुख्यमंत्री के.चंद्रशेखर राव (KCR) पर निशाना साधा है. भारत राष्ट्र समिति प्रमुख पर हमला बोलते हुए अमित शाह ने कहा, ''आपने पिछले 9 साल तक ओवैसी के साथ बैठकर तेलंगाना मुक्ति संग्राम के सेनानियों के सपनों को तोड़ा है.''
अमित शाह ने तेलंगाना के मुख्यमंत्री पर भाई-भतीजावाद का आरोप लगाते हुए कहा कि हर कोई जानता है कि केसीआर चाहते हैं कि उनके बाद उनके बेटे केटीआर राज्य की कमान संभालें. हालांकि अमित शाह ने कहा कि इस बार के चुनाव में ऐसा नहीं होगा. First Updated : Sunday, 27 August 2023