Amit Shah on CAA: अमित शाह ने ममता बनर्जी को दी चुनौती, कहा- हम CAA लागू करके रहेंगे, इसे कोई नहीं रोक सकता
Amit Shah on CAA:केंद्रीय गृह अमित शाह ने आज बुधवार 29 को पश्चिम बंगाल के कोलकाता के धर्मतला में एक सार्वजनिक रैली को संबोधित करते हुए कहा कि, जिस राज्य में इतनी घुसपैठ हो रही है...
हाइलाइट
- क्या है CAA कानून
Amit Shah on CAA:केंद्रीय गृह अमित शाह ने आज बुधवार 29 को पश्चिम बंगाल के कोलकाता के धर्मतला में एक सार्वजनिक रैली को संबोधित करते हुए कहा कि, जिस राज्य में इतनी घुसपैठ हो रही है. वो कभी विकास क्या कर सकता है? इसलिए ममता बनर्जी CAA का विरोध कर रही है. सीएए देश का कानून है और इसे कोई रोक नहीं सकता. हम इसे लागू करके रहेंगे. वहां से आने वाले हिंदू बहनों भाइयों का इस देश पर उतना ही अधिकार है जितना मेरा और आपका है.''
उन्होंने कहा कि, 27 साल बंगाल में कम्युनिस्टों का शासन रहा, तीसरे टर्म में ममता बनर्जी की सरकार बनी. दोनों ने मिलकर बंगाल को बर्बाद कर दिया. पूरे देश में चुनावी हिंसा सबसे ज्यादा बंगाल में होती है. ममता बनर्जी बंगाल में घुसपैठ को रोक नहीं पाई हैं. प्रदेश में खुलेआम घुसपैठियों को वोटर कार्ड और आधार कार्ड बंट रहे हैं और ममता बनर्जी चुप बैठी हैं. पश्चिम बंगाल की जनता ने बीजेपी को करीब 2.30 करोड़ वोट और 77 सीटों का आशीर्वाद दिया है...उनका उत्साह साफ बता रहा है कि उन्होंने 2026 में बीजेपी सरकार लाने का फैसला कर लिया है!
क्या है CAA कानून
नागरिकता संसोधन अधिनियम यानी CAA को आसान भाषा में समझा जाए तो इसके तहत भारत की तीन मुस्लिम पड़ोसी देश- पाकिस्तान, अफगानिस्तान और बांग्लेदेश से आए गैर मुस्लिम प्रवासी इनमें भी 6 समुदाय हिंदू, ईसाई, सिख, जैन, बौद्ध और पारसी को भारत की नागरिकता देने के नियम को आसान बनाया गया है.