Amit Shah Attack on Kamalnath In Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश में कुल 230 विधासभा सीटों के लिए 17 नवंबर को मतदान होना है. जिसको लेकर कांग्रेस और बीजेपी दोनों ही पार्टियों द्वारा राज्य के अलग-अलग जगहों में लगातार चुनावी रैलियों का आयोजन किया जा रहा है. इस कड़ी में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह भी चुनावी जनसभा को संबोधित करने के लिए मध्य प्रदेश में पहुंचे हैं. शनिवार, 4 नवंबर को उन्होंने प्रदेश के अलग-अलग जगहों पर चुनावी सभा में हिस्सा लिया. अपने संबोधन के दौरान अमित शाह ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला.
मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी पर भी गृह मंत्री खूब हमलावार दिखे. गौरतलब है कि राजनीति में पारिवारवाद को लेकर बीजेपी हमेशा से ही कांग्रेस को घेरती रही है. वहीं आज अमित शाह ने भी कुछ ऐसा ही किया.
'बेटे को मुख्यमंत्री बनाना चाहते हैं कमलनाथ'
कमलनाथ पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस कमलनाथ को सीएम बनाना चाहती है लेकिन वह नकुलनाथ (अपने बेटे) को सीएम बनाना चाहते हैं. सोनिया गांधी का लक्ष्य अपने बेटे राहुल गांधी को पीएम बनाना है. पीएम मोदी के नेतृत्व में बीजेपी की डबल इंजन सरकार ही मध्य प्रदेश को विकास के रास्ते पर ले जा सकती है.
'गरीबों के जीवन में पीएम मोदी ने लाया उजाला'
जनसभा को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 9 वर्ष के अंदर 60 करोड़ गरीबों के जीवन में उजाला लाने का काम किया. इसी तरह मध्य प्रदेश में पीएम किसान सम्मान निधि के तहत 93 लाख किसानों को हमारी सरकार 12 हजार रुपए प्रतिमाह देने का काम कर रही है. 65 लाख गरीबों के घर में नल से जल पहुंचाने का काम पीएम नरेन्द्र मोदी ने किया. First Updated : Saturday, 04 November 2023