मार्च 2026 लास्ट डेट: 50 नक्सलियों ने धर दिए हथियार, अमित शाह ने कहा...
केंद्रीय गृह मंत्री ने 50 नक्सलियों के आत्मसमर्पण की सूचना देते हुए एक्स पर लिखा कि यह अत्यंत खुशी की बात है कि बीजापुर (छत्तीसगढ़) में 50 नक्सलियों ने हिंसा को छोड़कर आत्मसमर्पण किया. जो लोग हिंसा और हथियार छोड़कर विकास की मुख्यधारा में शामिल हो रहे हैं, उनका मैं स्वागत करता हूं.

केंद्र सरकार नक्सलवाद के खिलाफ अपने अभियान को तेज कर चुकी है. बीजापुर से एक सकारात्मक खबर आई है. रविवार को बीजापुर में 50 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण कर हिंसा का रास्ता छोड़ दिया. यह जानकारी केंद्रीय गृह मंत्री ने साझा की और इस फैसले का स्वागत किया. गृह मंत्री ने कहा कि आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों का पुनर्वास किया जाएगा और उन्हें मुख्यधारा से जोड़ा जाएगा.
केंद्रीय गृह मंत्री ने एक्स पर लिखा
केंद्रीय गृह मंत्री ने एक्स पर लिखते हुए कहा कि यह अत्यंत खुशी का विषय है कि 50 नक्सलियों ने बीजापुर में हिंसा का रास्ता छोड़कर आत्मसमर्पण किया. मैं उन्हें विकास की मुख्यधारा में शामिल होने के लिए स्वागत करता हूं. प्रधानमंत्री मोदी की नीति के अनुसार, जो नक्सली हथियार छोड़कर विकास की दिशा अपनाएंगे, उनका पुनर्वास किया जाएगा.
गृह मंत्री ने आगे अपील की, मैं बाकी नक्सलियों से भी अपील करता हूं कि वे हिंसा का रास्ता छोड़कर मुख्यधारा में शामिल हों.
50 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि रविवार को बीजापुर जिले में 50 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया. उन्होंने छत्तीसगढ़ पुलिस और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के वरिष्ठ अधिकारियों के सामने अपने हथियार डाल दिए.
बीजापुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जितेंद्र कुमार यादव ने कहा कि इन नक्सलियों ने माओवादी विचारधारा और आंदोलन में हो रहे मतभेदों के कारण आत्मसमर्पण किया. वे 'निया नेल्लनार' योजना से भी प्रभावित हुए, जिसके तहत प्रशासन दूरदराज के क्षेत्रों में बुनियादी सुविधाएं प्रदान कर रहा है.
बहुत हर्ष का विषय है कि बीजापुर (छत्तीसगढ़) में 50 नक्सलियों ने हिंसा का रास्ता छोड़कर आत्मसमर्पण किया। हिंसा और हथियार छोड़कर विकास की मुख्यधारा में शामिल होने वालों का मैं स्वागत करता हूँ। मोदी जी की नीति स्पष्ट है कि जो भी नक्सली हथियार छोड़कर विकास का मार्ग अपनाएँगे, उनका…
— Amit Shah (@AmitShah) March 30, 2025
8-8 लाख रुपये का इनाम
आत्मसमर्पण करने वालों छह नक्सलियों पर 8-8 लाख रुपये का इनाम था. उन्होंने कहा कि इन नक्सलियों के आत्मसमर्पण में जिला रिजर्व गार्ड, बस्तर फाइटर्स, स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ), सीआरपीएफ और कोबरा बटालियन की महत्वपूर्ण भूमिका रही. एसपी ने कहा कि नक्सलियों को सरकार की नीति के तहत मुख्यधारा में शामिल कर उनका पुनर्वास किया जाएगा.