Telangana Election: 'हम मुस्लिमों का आरक्षण खत्म करेंगे; चुनावी सभा के दौरान तेलंगाना में अमित शाह का बड़ा ऐलान

Amit Shah: तेलंगाना में 30 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक रैलियों का दौर जारी है. राज्य के 119 विधानसभा सीटों पर होने वाले मतदान से पहले वोटरों को लुभाने के अंतिम प्रयास में सभी पार्टियां अलग-अलग दावें कर रही हैं.

Manoj Aarya
Edited By: Manoj Aarya

Amit Shah On Muslim Reservation: तेलंगाना में 30 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक रैलियों का दौर जारी है. राज्य के 119 विधानसभा सीटों पर होने वाले मतदान से पहले वोटरों को लुभाने के अंतिम प्रयास में सभी पार्टियां अलग-अलग दावें कर रही हैं. एक तरफ कांग्रेस नेता राहुल गांधी एक साल में 2 लाख युवाओं को नौकरी देने का वादा कर रहे हैं वहीं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने एक बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि हम मुस्लिमों का आरक्षण खत्म कर देंगे.

अमित शाह ने तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव (केसीआर) और ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के चीफ असदुद्दीन औवैसी पर जमकर हमला किया. इस दौरान केसीआर और ओवैसी पर निशाना साधते हुए अमित शाह ने कहा कि इन दोनों ने अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी), अनुसूचित जाति (SC) और अनुसूचित जनजाति (ST) के लिए कोई काम नहीं किया.

चुनावी सभा को संबोधित करते हुए क्या बोले अमित शाह?

तेलंगाना के हुजूराबाद में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा कि असदुद्दीन ओवैसी के डर से उन्होंने (केसीआर) अल्पसंख्यकों को चार प्रतिशत आरक्षण दिया और हम चार फिसदी मुस्लिम आरक्षण खत्म कर देंगे. इसका लाभ ओबीसी, एससी और एसटी को देंगे. इस दौरान उन्होंने दावा किया कि कोई नहीं चाहता कि केसीआर फिर से सत्ता में वापसी करें. 

'बीआरएस को वीआरएस देने का समय आ गया है' 

चुनावी सभा के दौरान राज्य के लोगों से वादा करते हुए अमित शाह ने कहा कि बीजेपी सत्ता में आई तो पिछड़े वर्ग से आने वाला शख्स को मुख्यमंत्री बनाया जाएगा. राज्य के मुख्यमंत्री पर कटाक्ष करते हुए उन्होने कहा, ‘‘बीआरएस को वीआरएस (स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति) देने का समय आ गया है और उनके वाहन (बीआरएस के चुनाव चिह्न कार) को गैरेज में भेजने का समय आ गया है.’’

कांग्रेस को लेकर अमित शाह ने क्या कहा?

वहीं कांग्रेस पर निशाना साधते हुए अमित शाह ने कहा कि तेलंगाना में सत्तारूढ़ बीआरएस और कांग्रेस के बीच केसीआर को फिर से मुख्यमंत्री बनाने के लिए एक सौदा हुआ है और केसीआर बाद में राहुल गांधी को प्रधानमंत्री बनने में मदद करेंगे. शाह ने कहा, ‘‘मैं आपको बताना चाहूंगा कि प्रधानमंत्री का पद खाली नहीं है. 2024 में भी नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं.’’

calender
27 November 2023, 07:38 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो