Amit Shah की बहन राजेश्वरीबेन का मुबंई में निधन, इन दिन तक होंगे सभी कार्यक्रम रद्द

Amit Shah Sister Death: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की बड़ी बहन राजेश्वरीबेन शाह का 15 जनवरी सोमवार को मुंबई को एक अस्पताल में इलाज के दौरान उनका निधन हो गया.

Sagar Dwivedi
Edited By: Sagar Dwivedi

Amit Shah Sister Death: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की बड़ी बहन राजेश्वरीबेन शाह का 15 जनवरी सोमवार को मुंबई को एक अस्पताल में इलाज के दौरान उनका निधन हो गया. भारतीयन जनता पार्टी ने एक पदाधिकारी ने यह जानकारी दी. राजेश्वरीबेन करीब 60 साल की थीं और कुछ वक्‍त से बीमार चल रहीं थीं.  

अमित शाह ने अपनी बीमार बहन के निधन के बाद से अपने आज के सभी कार्यक्रम रद्द कर कर दिए है. राजेश्वरीबेन का पार्थिव शरीर सोमवार सुबह यहां उनके आवास पर लाया गया और उनका अंतिम संस्कार बाद में थलतेज श्मशाम में किया जाएगा.

अमित शाह की बहन के निधन की जानकारी मिलने पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने दुख जताते हुए कहा उन्होंने कहा कि राजेश्वरीबेन का जाना पूरे शाह परिवार के लिए सदमे जैसा है. मैं व्यक्तिगत रुप से इस दु: ख में शामिल हूं और भगवान से प्रार्थना करता हूं कि अमित भाई और पूरे शाह परिवार को इस हादसे से उबरने की शक्ति दें.

गांधीनगर लोकसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने वाले शाह भाजपा समर्थकों के साथ मकर संक्रांति मनाने के लिए रविवार से अहमदाबाद में थे. सोमवार को उनका बनासकांठा और गांधीनगर जिलों में दो कार्यक्रमों शामिल होने का कांर्यक्रम था.

शाह बनासकांठा के देवदार गांव में बनास डेयरी की विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन करने वाले थे. दोपहर में उनका गांधीनगर में राष्ट्रीय रक्षा विश्वविद्यालय में विभिन्न विकासात्मक परियोजनाओं का उद्घाटन करने का कार्यक्रम था.

calender
15 January 2024, 05:34 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो