गोला-बारूद, मिसाइलें और फाइटर जेट...बजट में वित्त मंत्री ने रक्षा मंत्रालय को दिए इतने करोड़, चीन और पाक भी हैरान

केंद्रीय बजट 2025 में रक्षा यानी डिफेंस क्षेत्र के लिए कुल 6.8 लाख करोड़ रुपये के बजट का ऐलान किया गया है. जानकारी के मुताबिक, ये बजट अनुमानित जीडीपी का 1.91 प्रतिशत है. 6.8 लाख करोड़ रुपये के रक्षा बजट में 1.8 लाख करोड़ रुपये कैपिटल बजट के लिए रखा गया है. बता दें कि इस रकम से नए हथियार, विमान, युद्धपोत और अन्य सैन्य साजोसामान खरीदे जाएंगे.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार 1 फरवरी 2025 को लोकसभा में केंद्रीय बजट पेश कर दिया है. इस बजट में युवाओं, महिलाओं, शिक्षा-स्वास्थ्य समेत विभिन्न क्षेत्रों के लिए कई बड़े ऐलान किए गए हैं. बजट 2025 में रक्षा क्षेत्र के लिए भी बड़ा आवंटन किया गया है. केंद्रीय बजट 2025 में भारत के रक्षा क्षेत्र के लिए 6.8 लाख करोड़ रुपये के बजट का ऐलान किया गया है

बजट में डिफेंस सेक्टर को क्या मिला?

केंद्रीय बजट 2025 में रक्षा यानी डिफेंस क्षेत्र के लिए कुल 6.8 लाख करोड़ रुपये के बजट का ऐलान किया गया है. जानकारी के मुताबिक, ये बजट अनुमानित जीडीपी का 1.91 प्रतिशत है. 6.8 लाख करोड़ रुपये के रक्षा बजट में 1.8 लाख करोड़ रुपये कैपिटल बजट के लिए रखा गया है. बता दें कि इस रकम से नए हथियार, विमान, युद्धपोत और अन्य सैन्य साजोसामान खरीदे जाएंगे.

डिफेंस सेक्टर को मिले बजट पर क्या बोले राजनाथ सिंह?

डिफेंस सेक्टर को मिले बजट पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि पिछली बार से इस बार 37 हजार करोड़ रुपये बढ़ाया गया है. जोकि कुल बजट का 13.44 फीसदी है. डिफेंस फोर्सेज का मॉडर्नाइजेशन हमारी सरकार की प्राथमिकता रही है. हम इसके लिए निरंतर कार्यरत हैं. इसके लिए हमारी सरकार ने एक लाख 80 हजार करोड़ का आवंटित किया गया है, जो सेनाओं की क्षमताओं को बढ़ाएगा. 

इस बजट में डिफेंस फोर्स के बजट के अंतर्गत तीन लाख 11 हजार करोड़ से अधिक का आवंटन किया गया है. जो पिछले वित्त वर्ष से 10 फीसदी अधिक है. पिछले बजट की तरह ही डिफेंस मॉडर्नाइजेशन बजट का 75 फीसदी हिस्सा डॉमेस्टिक इंडस्ट्री से खर्च किया जाएगा. इससे पीएम मोदी ने डिफेंस में आत्मनिर्भरता का लक्ष्य रखा है, उसे पूरा करने में मदद मिलेगी. डॉमेस्किटक डिफेंस इंडस्ट्रीज को भी बढ़ावा मिलेगा. भूतपूर्व सैनिकों और उनके परिवारों को बेहतर इलाज के लिए 8300 करोड़ से अधिक का आवंटन किया गया है.

बीते साल कितना था बजट?

बजट 2024 में भारत के रक्षा मंत्रालय को 6.21 करोड़ रुपये आवंटित किए गए थे. ये राशि वित्त वर्ष 2023-24 की तुलना में 4.79 प्रतिशत ज्यादा थी. तब कुल 5.94 लाख करोड़ रुपये बजट का आवंटन किया गया था. यानी कि इस बार साल 2025 के बजट में रक्षा क्षेत्र के हिस्से में करीब 60 हजार करोड़ रुपये की बढ़ोतरी की गई है.

कितना है अन्य देशों का बजट?

भारत के पड़ोसी देश चीन ने बीते साल  225 अरब अमेरिकी डॉलर के रक्षा बजट का ऐलान किया था. वहीं, हमारे एक और पड़ोसी पाकिस्तान ने बीते साल रक्षा बजट को 1.8 लाख करोड़ रुपये करने का प्रस्ताव रखा था. ये पाकिस्तान के सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) का लगभग 1.7 प्रतिशत था. वहीं, दुनिया में सबसे बड़ा रक्षा बजट अमेरिका का है. Global Fire Power के मुताबिक, अमेरिका का रक्षा बजट 895 अरब डॉलर का है.

calender
01 February 2025, 02:59 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो