अमृतपाल सिंह की पत्नी को अमृतसर एयरपोर्ट से हिरासत में लिया गया

खालिस्तानी समर्थक व अलगाववादी अमृतपाल सिंह की पत्नी किरणदीप कौर को अमृतसर एयरपोर्ट से हिरासत में ले लिया गया है। बताया गया है कि किरणदीप और एयरपोर्ट से लंदन भागने की फिराक में थी वहीं अब एयरपोर्ट पर ही पंजाब पुलिस की टीम किरणदीप कौर से पूछताछ कर रही है।

Sagar Dwivedi
Edited By: Sagar Dwivedi

खालिस्तानी समर्थक व अलगाववादी अमृतपाल सिंह की पत्नी किरणदीप कौर को अमृतसर एयरपोर्ट से हिरासत में ले लिया गया है। बताया गया है कि किरणदीप और एयरपोर्ट से लंदन भागने की फिराक में थी वहीं अब एयरपोर्ट पर ही पंजाब पुलिस की टीम किरणदीप कौर से पूछताछ कर रही है।

पंजाब पुलिस सूत्र से मिली जानकारी के अनुसार ''वारिस पंजाब दे' के प्रमुख अमृतपाल सिंह की पत्नी किरणदीप कौर को पंजाब पुलिस ने अमृतसर के श्री गुरु राम दास अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे से हिरासत में ले लिया, क्योंकि वह लंदन जाने वाली फ्लाइट में सवार होने की कोशिश कर रही थीं।

हवाई अड्डे से मिली जानकारी के अनुसार आपको बता दें कि 'अमृतपाल सिंह की पत्नी किरणदीप कौर को दोपहर ढाई बजे एयर इंडिया की फ्लाइट से बर्मिंघम जाना था। दोपहर 12:20 बजे, उसने इमिग्रेशन काउंटरों को सूचना दी और एक एलओसी विषय होने के कारण इमिग्रेशन ने उसे यात्रा करने की अनुमति नहीं दी और उसे हिरासत में लिया।'

पंजाब पुलिस ने वारिस पंजाब दे संगठन के प्रमुख अमृतपाल सिंह और उसके साथियों पर 18 मार्च को कार्रवाई की थी। इस दौरान पुलिस ने उसके सैकड़ों साथियों और समर्थकों को गिरफ्तार किया था। हालांकि अमृतपाल अपने कुछ करीबियों के साथ भागने में कामयाब हो गया था। तब पुलिस लगातार उसके तलाश में जुटी हैं। इतना ही नहीं पुलिस उसके परिवार के लोगों और करीबियों से भी पूछताछ कर रही है।

आपको बता दें कि किरणदीप कौर NRI है। 28 साल की किरणदीप और अमृतपाल की शादी 10 फरवरी को हुई थी। माना जा रहा है कि अब पंजाब पुलिस भी अमृतपाल की पत्नी से पूछताछ कर सकती है। हालांकि अभी तक इसको लेकर कोई अधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।

calender
20 April 2023, 01:07 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो