कर्ज चुकाने को पैसा नहीं! बेटे की शाही शादी में उड़ा दिए करोड़ों

Anant Ambani Radhika Merchant Wedding: इन दिनों सोशल मीडिया से लेकर मीडिया और आम लोगों के बीच में अनंत अंबानी और राधिका मरचेंट की शादी की जमकर चर्चा हो रही है. इस शादी को लेकर लोग ट्रोलिंग भी कर रहे हैं. इस बीच एक और खुलासा हुआ है. जिसमें दावा किया जा रहा है कि जिस JIO कन्वेंशन सेंटर पर शादी कराई गई है. उससे बनाने के लिए लिए गए पैसों को अभी चुकाया नहीं गया है.

JBT Desk
JBT Desk

Anant Ambani Radhika Merchant Wedding: दुनिया के जाने माने उद्योगपति और अमीरों की लिस्ट में शामिल मुकेश अंबानी के बेटे की शादी हो गई. इसमें दुनियाभर के दिग्गज शामिल हुए. पूरा आयोजन अंबानी परिवार की नई प्रॉपर्टी JIO कन्वेंशन सेंटर में हुआ. इस आयोजन और कपल की चर्चा दुनियाभर में हो रही है. इस बीच एक खबर चर्चा में आ गई है जिस कारण सोशल मीडिया पर ट्रोलर्स बढ़ गए हैं. दावा किया जा रहा है कि मुकेश अंबानी के ऊपर इस प्रॉपर्टी के लिए करोड़ों के कर्ज हैं. इसके बाद भी वो बेटे की शादी में करोड़ों रुपये उड़ा दिए.

बता दें भारत के सबसे अमीर व्यक्ति मुकेश अंबानी ने अपने छोटे बेटे अनंत अंबानी की शादी की है. इसमें उन्होंने हजारों करोड़ रुपये खर्च किए हैं. इसे लेकर चर्चा भी हो रही है. हालांकि, जहां शादी हुई वहां के लिए मुकेश अंबानी पर MMRDA का 4381 करोड़ रुपये कर्ज लिए हैं. आइए, जानें पूरा मामला.

रिपोर्ट में किया गया दावा

एक रिपोर्ट सामने आई है. इसमें दावा किया गया है कि जियो कन्वेंशन सेंटर के लिए मुकेश अंबानी पर 'MMRDA' का 4381 करोड़ रुपये बकाया है. इसकी जानकारी आरटीआई एक्टिविस्ट अनिल गलगली ने निकाली है. उन्हें मिली जानकारी के अनुसार, MMRDA को अंबानी के अलावा अन्य 4 कंपनियों से बकाया वसूलना है. प्राधिकरण ने कुल कुल बकाया 5818 करोड़ रुपये का लोन दे रखा है.

किस पर कितना बकाया

MMRDA पर किसका कितना बकाया?
नमन होटल लिमिटेड पर 48.92 करोड़
आईएनएस पर 181.35 करोड़
अंबानी फाउंडेशन पर 8.15 करोड़
मेसर्स रिलायंस पर 4381.32 करोड़
मेसर्स रघुलीला बिल्डर्स पर 1123.50 करोड़

आरटीआई एक्टिविस्ट ने क्या कहा?

RTI एक्टिविस्ट अनिल गलगली ने बताया कि 5 बड़ी कंपनियों पर एमएमआरडीए का करोड़ों रुपये का बकाया है. इसमें अंबानी फाउंडेशन, रिलायंस मेसर्स, आईएएनएस, नमन होटल और रघुलीला बिल्डर्स का नाम शामिल हैं.  उन्होंने कहा कि कंपनी को 4 साल में निर्माण करना था. अगर उन्होंने ऐसे नहीं किया तो उनके खिलाफ कार्रवाई क्यों नहीं की गई. गलगली ने कहा कि वो इसे लेकर मुख्यमंत्री को पत्र लिखेंगे.

calender
14 July 2024, 08:31 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो