Anantnag: 'मोदी सरकार ने आतंकवाद के खात्मे का किया था दावा', आप ने कहा-कश्मीर में बीते तीन साल में बड़ा आतंकी हमला
AAP Sanjay Singh: कश्मीर के अनंतनाग जिले में बुधवार को सुरक्षाबलों और आतंकियों में बीच हुई मुठभेड़ में तीन अधिकारी शहीद हो गए थे. आप आदमी पार्टी ने पिछले तीन साल में इसे कश्मीर की सबसे बड़ी आतंकी घटना करार दिया है.
Anantnag Encounter: अनंतनाग जिले के कोकेरनाग इलाके में गुरुवार को भी सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है. जानकारी के मुताबिक, सुरक्षाबलों ने लश्कर-ए-तैयबा के दो आतंकी घेर लिया है. बुधवार को एक कर्नल, मेजर और जम्मू कश्मीर के डीएसपी के आतंकियों से लोहा लेते हुए शहीद हो गए थे. इस घटना पर आम आदमी पार्टी ने कहा कि ये पिछले तीन साल में कश्मीर में सबसे बड़ा आतंकी हमला है.
समाचार एजेंसी पीटीआई से बातचीत में आप नेता संजय सिंह ने कहा, "ये अफसोस की बात है कि जिस आतंकवाद के खात्मे का मोदी सरकार ने दावा किया था वहां आतंकवादी घटनाएं लागातार हो रही हैं और इसके साथ-साथ ये पिछले तीन वर्षों में सबसे बड़ी आतंकी घटना है, जिसमें हमारे कर्नल शहीद मनप्रीत सिंह, हमारे मेजर आशीष, हमारे बहादुर जम्मू कश्मीर के डीएसपी हुमायूं भट्ट, राइफ़ल मैन रवि कुमार और एक सेना का कुत्ता शहीद हो गया. इस घटना से पूरा देश स्तब्ध है, दुखी है. हमारे सेना के तीन और पुलिस के दो जांबाज अफसर ने शहादत दी है, सेना के कुत्ते की शहादत को भी भूलना नहीं चाहिए."
VIDEO | "This is the biggest terror attack in the past three years, the whole country is shocked over this," says AAP MP Sanjay Singh on the death of two Army officers and a Jammu and Kashmir cop in Anantnag encounter. pic.twitter.com/7hijpuSVVN
— Press Trust of India (@PTI_News) September 14, 2023
गुरुवार को कश्मीर पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि सुरक्षा बलों ने सर्च आपरेशन में लश्कर-ए-तैयबा के दो आतंकवादियों को घेर लिया है. सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर कश्मीर पुलिस ने लिखा, "कश्मीर के अनंतनाग के कोकरनाग इलाके में बुधवार को शहीद हुए कर्नल मनप्रीत सिंह, मेजर आशीष धौंचक और डीएसपी हुमांयू भट्ट को श्रद्धांजलि. सुरक्षाबलों ने उजैर खान सहित एलईटी के दो आतंकवादियों को घेर लिया है."
In solemn tribute to the unwavering valor of Col Manpreet Singh,Major Ashish Dhonak & DSP Humayun Bhat who laid down their lives leading from the front during this ongoing operation. Our forces persist with unwavering resolve as they encircle 2 LET terrorists including Uzair Khan
— Kashmir Zone Police (@KashmirPolice) September 14, 2023
इस आतंकी संगठन ने ली थी हमले की जिम्मेदारी
बुधवार को अनंतनाग में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ होने से कर्नल मनप्रीत सिंह, 19 आरआर के मेजर आशीष धौंचक और जम्मू-कश्मीर पुलिस के डीएसपी हुमायूं मुजम्मिल भट्ट शहीद हो गए थे. इस हमले की जिम्मेदारी प्रतिबंधित रेजिस्टेंस फ्रंट ने ली है. इसे लश्कर-ए-तैयबा का प्रॉक्सी संगठन माना जाता है और हाल ही में कश्मीर में काफी एक्टिव हुआ है.