पूर्व CM चंद्रबाबू नायडू को आंध्र प्रदेश HC ने तीन मामलों में अग्रिम जमानत दी

Andhra Pradesh: बुधवार को भ्रष्टाचार से जुड़े केसों में एक बड़ी राहत देते हुए आंध्र प्रदेश के पूर्व सीएम चंद्रबाबू नायडू को आंध्र प्रदेश उच्च न्यायालय ने अग्रिम जमानत दे दी है.

बुधवार को भ्रष्टाचार से जुड़े मामलों में एक बड़ी राहत देते हुए आंध्र प्रदेश के पूर्व सीएम चंद्रबाबू नायडू को आंध्र प्रदेश उच्च न्यायालय ने अग्रिम जमानत दे दी है. नायडू को इनर रिंग रोड मामला, शराब मामला और रेत नीति मामले में राहत मिल गई है. हाई कोर्ट ने उन्हें मामले की जांच में सहयोग करने का आदेश दिया. कोर्ट ने यह भी आदेश दिया है कि सार्वजनिक बैठकों और मीडिया प्लेटफॉर्म पर कहीं भी मामले से जुड़ी बातों का जिक्र न किया जाए.

बता दें कि पूर्व सीएम बीते महीनों से जेल में बंद चल रहे थे. जमानत देते हुए हाई कोर्ट ने उन्हें तीनों मामलों की जांच में सहयोग करने का आदेश दिया है.

नायडू को प्रदेश अपराध जांच विभाग ने बीते साल नो सितंबर को कौशल विकास मामले में गिरफ्तार किया था. इसके बाद वह 31 अक्टूबर तर जेल में बंद रहे.

calender
10 January 2024, 03:58 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो