पूर्व CM चंद्रबाबू नायडू को आंध्र प्रदेश HC ने तीन मामलों में अग्रिम जमानत दी
Andhra Pradesh: बुधवार को भ्रष्टाचार से जुड़े केसों में एक बड़ी राहत देते हुए आंध्र प्रदेश के पूर्व सीएम चंद्रबाबू नायडू को आंध्र प्रदेश उच्च न्यायालय ने अग्रिम जमानत दे दी है.
बुधवार को भ्रष्टाचार से जुड़े मामलों में एक बड़ी राहत देते हुए आंध्र प्रदेश के पूर्व सीएम चंद्रबाबू नायडू को आंध्र प्रदेश उच्च न्यायालय ने अग्रिम जमानत दे दी है. नायडू को इनर रिंग रोड मामला, शराब मामला और रेत नीति मामले में राहत मिल गई है. हाई कोर्ट ने उन्हें मामले की जांच में सहयोग करने का आदेश दिया. कोर्ट ने यह भी आदेश दिया है कि सार्वजनिक बैठकों और मीडिया प्लेटफॉर्म पर कहीं भी मामले से जुड़ी बातों का जिक्र न किया जाए.
Andhra Pradesh High Court grants bail to former CM N Chandrababu Naidu in three cases - in Inner Ring Road case, Liquor case and Sand Policy case. The High Court orders him to cooperate with the investigation of the case. The Court also orders not to mention matters related to…
— ANI (@ANI) January 10, 2024
बता दें कि पूर्व सीएम बीते महीनों से जेल में बंद चल रहे थे. जमानत देते हुए हाई कोर्ट ने उन्हें तीनों मामलों की जांच में सहयोग करने का आदेश दिया है.
नायडू को प्रदेश अपराध जांच विभाग ने बीते साल नो सितंबर को कौशल विकास मामले में गिरफ्तार किया था. इसके बाद वह 31 अक्टूबर तर जेल में बंद रहे.