Andhra Pradesh Train Derail: आंध्र प्रदेश के विजयनगर के पास एक पैंसेजर ट्रेन की टक्कर दूसरी ट्रेन से हो गई. न्यूज़ एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक, विजयनगर जिले में यात्रियों को ले जा रहे एक पैसेंजर ट्रेन की दूसरी ट्रेन से टक्कर हो गई है. जिसके बाद तीन बोगियां पटरी से उतर गई. इस हादसे में अबतक 6 लोगों की मौत होने की खबर सामने आई है.वहीं 25 लोग घायल भी हो गए हैं.
CM ने घटनास्थल पर एंबुलेंस भेजने का दिया आदेश-
आंध्र प्रदेश के CM YS जगन रेड्डी ने घटनास्थल पर तत्काल राहत उपाय करने और विजयनगर के निकटतम जिलों विशाखा पटनम और अनाथ पाली से अधिक से अधिक एम्बुलेंस भेजने का आदेश दिया है.इसके साथ ही उन्होंने घायलों को बेहतर ईलाज के लिए आसपास के अस्पतालों में सभी प्रकार की व्यवस्था करने के आदेश दिया.
मंडल रेल प्रबंधक ने ट्रेन हादसे के बारे में कहा, सहायता और एंबुलेंस के लिए स्थानीय प्रशासन और एनडीआरएफ को सूचित कर दिया गया है. दुर्घटना राहत ट्रेनें घटनास्थल पर पहुंचीं. इस ट्रेन हादसे को लेकर ईस्ट कोस्ट रेलवे की ओर से हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए गए हैं.