Rahul Gandhi on PM Modi: क्रोध विकास की नहीं, विनाश की गारंटी- पीएम मोदी के राज्यसभा वाले बयान पर राहुल का तीखा वार
Rahul Gandhi on PM Modi: पीएम मोदी ने राज्यसभा में अपनी सरकार के कामों को गिनाया और कांग्रेस पर जमकर आरोप लगाए. इस बीच अब राहुल गांधी ने अपने (X) पर पोस्ट करते हुए पीएम मोदी पर निशाना साधा है.
Rahul Gandhi on PM Modi Speech: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्यसभा में भाषण देते हुए 7 फरवरी को कांग्रेस पर जमकर हमाला बोला है. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पर निशाना साधा है. इस बीच राहुल गांधी ने अपने पोस्ट (X) पर ट्वीट करते हुए लिखा कि, "चुनावी मंच हो या संसद, प्रधानमंत्री का हर भाषण सिर्फ ‘झूठ का अंबार’ होता है.
आगे उन्होंने लिखा कि, वह अपने झूठ, अपनी तालियों और अपनी मीडिया के बीच इतने मग्न हो गए हैं कि जनता से जुड़ा हर सवाल उन्हें क्रोधित कर देता है. क्रोध विकास की नहीं, विनाश की गारंटी है."
चुनावी मंच हो या संसद, प्रधानमंत्री का हर भाषण सिर्फ ‘झूठ का अंबार’ होता है।
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) February 7, 2024
वह अपने झूठ, अपनी तालियों और अपनी मीडिया के बीच इतने मग्न हो गए हैं कि जनता से जुड़ा हर सवाल उन्हें क्रोधित कर देता है।
क्रोध विकास की नहीं, विनाश की गारंटी है।
भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान ओडिशा में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा, हमारे पोस्टर पर भारत जोड़ो न्याय यात्रा लिखा है. इस पोस्टर में न्याय शब्द इसलिए जोड़ो क्योंकि हिंसा के पीछे, नफरत के पीछे अन्याय है."
मणिपुर को लेकर उन्होंने कहा कि, मणिपुर को भाजपा की विचारधारा ने जला रखा है. आज भी वहां लोग मारे जा रहे हैं. घर जलाए जा रहें हैं लेकिन आज तक भारत के प्रधानमंत्री मणिपुर नहीं गए. शायद वो वहां भी नहीं जा सकते क्योकि मणिपुर के लोग अब उनसे नफरत करने लगे हैं."
राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर पीएम मोदी के जवाब पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि, ''विश्व बैंक के मुताबिक, 2011 में भारत तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया. लेकिन पीएम मोदी इस बात को मानने के लिए तैयार नहीं हैं. हमने 14 करोड़ लोगों को लिया.'' 10 साल में गरीबी से मुक्ति, वे (भाजपा) संपादित भाषण प्रसारित करके झूठ फैला रहे हैं. चाहे कितना भी झूठ बोला जाए, डेटा हमेशा उपलब्ध है."