बेटी के साथ रिश्तेदार ने की अश्लील हरकत, कुवैत से नौकरी छोड़कर आया पिता और कर दी शख्स की हत्या, ये है पूरा मामला

कुवैत मे रहकर नौकरी कर रहे एक 35 साल के अप्रवासी कामगार ने अपनी नाबालिग बेटी का कथित तौर पर यौन शोषण करने के आरोपी रिश्तेदार की हत्या कर दी. बाद में उसने एक वीडियो जारी कर हत्या की बात स्वीकार की

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

आंध्र प्रदेश से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है. बेटी से छेड़छाड़ करने वाले आरोपी की पिता ने कुवैत से आकर हत्या कर दी और फिर वापस आराम से कुवैत चला भी गया. इसके बाद आरोपी ने खुद वीडियो जारी कर अपना जुर्म कबूल कर लिया. उसने कहा कि वह भारत आकर पुलिस को सरेंडर कर देगा. मामला सामने आने के बाद पुलिस ने एक्शन लिया है और जांच शुरू कर दी है. 

हाल ही में अनंतपुर जिले के ओबुलवारिपल्ली मंडल के कोथमंगलमपेटा गांव में 59 वर्षीय गुट्टा आंजनेयुलु की हत्या कर दी गई. पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया है और जांच कर रही है. इस बीच पिता आंजनेय प्रसाद ने अब खुद सामने आकर हत्या की बात कबूल कर ली है. उसने कहा कि आरोपी ने नाबालिग बेटी के साथ यौन शोषण किया था.

मौसी व मौसी के घर रहती थी नाबालिग

आंजनेय प्रसाद ने वीडियो में बताया वह और उसकी पत्नी कुवैत में रहते हैं. उनकी बेटी कई सालों से पत्नी के माता-पिता के साथ ही रह रही थी, लेकिन आर्थिक तंगी के चलते आरोपी की सास कुवैत उनके पास आई और आते समय उन्होंने 11 वर्षीय बेटी को पत्नी की बहन लक्ष्मी और जीजा वेंकटरमण के घर पर छोड़ दिया था. हाल ही में लड़की ने अपनी मां को फोन कर बताया कि मौसा के पिता आंजनेयुलु ने उसके साथ अश्लील व्यवहार किया है और उसके निजी अंगों को छुआ. इस दौरान आंजनेयुलु ने नाबालिग का मुंह दबाए रखा जिससे उसे सांस लेने में भी तकलीफ हुई. जब वह बूढ़ा आदमी ऐसा कर रहा था तो उस समय उसकी मौसी वहां पहुंची और बूढ़े व्यक्ति को वहां से भगा दिया.

मौसी ने पीड़िता की मां को किया फोन

साथ ही लड़की को किसी को न बताने की बात कहते हुए लड़की को कुवैत ले जाने के लिए उसके माता-पिता को फोन किया. अचानक फोन आने से पीड़िता की मां चौंक गई और अपनी बेटी से बात की तो लड़की ने सहमी हुई आवाज सच्चाई मां को बता दी. इसके बाद पीड़िता की मां ने अपनी बहन को फोन कर घटना के बारे में बात की, लेकिन उसने इसे गंभीरता से नहीं लिया.

शख्स कुवैत में मजदूर के रूप में काम करता है. वह आंध्र प्रदेश के अन्नामय्या जिले के ओबुलवारीपल्ली के पास अपने पैतृक गांव में आया था. उसका दावा है कि उसके बेटी के परेशान करने वाले की उसने 7 दिसंबर को हत्या कर दी. हत्या के बाद में वह वापस कुवैत चला गया.

पुलिस ने आंजनेयुलु को समझा कर छोड़ दिया

फिर हत्या के आरोपी आंजनेय प्रसाद ने अपनी पत्नी को कुवैत से ओबुलवारिपल्ली पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराने भेजा, पुलिस ने आंजनेयुलु को तलब किया और उसे समझाने के बाद छोड़ दिया. दूसरी तरफ मासूम लड़की के मौसा ने रिश्तेदारों में नाबालिग लड़की के बारे गंदी बातें करने शुरू कर दी. इन सबकी जानकारी पीड़िता की मां ने अपने पति आंजनेय प्रसाद को दी. इससे वह काफी आहत हुआ. इसके बाद आंजनेय प्रसाद ने काम से 4 दिन की छुट्टी ले ली और बिना किसी को बताए कुवैत से वापस भारत आया और शनिवार को आंजनेयुलु की हत्या कर दी.

पुलिस ने दी सफाई

पुलिस उपनिरीक्षक पी महेश ने आरोप का खंडन किया और कहा कि लड़की की मां ने कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई है. अधिकारी ने दावा किया, 'लड़की की मां और उसकी बहन के बीच पारिवारिक विवाद है. हत्या के पीछे आपराधिक साजिश है और लड़की के पिता के अलावा उसके परिवार के अन्य लोग भी हत्या में शामिल हैं. हम जल्द ही सभी तथ्य सामने लाएंगे.' एसआई ने आरोप लगाया कि लड़की के पिता वीडियो जारी करके लोगों को गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं. उन्होंने पूछा, 'अगर उनका इरादा आत्मसमर्पण करने का था, तो वे कुवैत क्यों लौट आए?'
 

calender
13 December 2024, 12:28 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो