Anju: अब भारत नहीं लौटेगी अंजू? पाकिस्तान ने बढ़ाई वीजा की अवधि, क्या ISI की साजिश के तहत हो रहा काम?

पाकिस्तान ने अंजू के वीजा की अवधि 2 महीने के लिए बढ़ा दी है. इसके मुताबिक ऐसा लग रहा है कि अंजू भारत वापस नहीं लौटना चाह रही है. 

Akshay Singh
Akshay Singh

Anju:भारत से पाकिस्तान गई अंजू क्या दोबारा वापस नहीं लौटना चाहती? ये सवाल इसलिए क्योंकि पाकिस्तान में उसका वीजा अब बढ़ा दिया गया है. बीते कुछ दिनों में पाकिस्तान से उसको लेकर तमाम प्रकार की खबरें आती रही हैं. क्रिश्चियन से इस्लाम कुबूल कर चुकी अंजू पर पाकिस्तान सरकार समेत वहां के लोग काफी रहम दिखा रहे हैं. इसी बीच पाकिस्तान ने अंजू के वीजा की अवधि भी 2 महीने के लिए बढ़ा दी है.

 बता दें कि पहले अंजू के पास महज एक महीने का वीजा था. इसी वीजा के आधार पर वह घरवालों के आंख में धूल झोंक कर पाकिस्तान गई थी. इसके मुताबिक अंजू को 20 अगस्त को भारत वापस लौटना था लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के हवाले से अब जो खबर आ रही है उसके मुताबिक ऐसा लग रहा है कि अंजू भारत वापस नहीं लौटना चाह रही है. 

भारत और पाकिस्तान के बीच जब वीजा जारी होता है तो उसके मुताबिक कुछ निश्चित शहरों में ही नागरिक जा सकते हैं. लेकिन मिडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि कुछ दिन पहले ही उसे इस्लामाबाद में नसरुल्लाह के साथ देखा गया था जोकि वीजा शर्तों के खिलाफ है. 

जब दोनों को इस्लामाबाद में देखा गया था तभी इस बात की आशंका जताई जा रही थी कि दोनों वीजा बढ़वाने के लिए वहां गए थे. अंजू के वीजा बढ़ने की सूचना भी नसरुल्लाह द्वारा ही दी गई है. मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया है कि खुद नसरुल्लाह ने बताया कि अंजू का वीजा बढ़ाया जा चुका है. 

calender
04 August 2023, 08:53 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो