Anju Case: भारत से गई अंजू ने पाकिस्तानी प्रेमी नसरुल्लाह से की शादी , इस्लाम कुबूल कर बदल लिया नाम 

भारत से पाकिस्तान गई अंजू ने अपने पाकिस्तानी प्रेमी नसरुल्लाह से शादी कर ली है. पाकिस्तानी मीडिया से मिल रही जानारी के मुताबिक उसने अपना नाम भी बदल दिया है.

Akshay Singh
Edited By: Akshay Singh

सीमा हैदर की तरह भारत से पाकिस्तान गई अंजू ने अपने पाकिस्तानी प्रेमी नसरुल्लाह से शादी कर ली है. पाकिस्तानी मीडिया से मिल रही जानारी के मुताबिक उसने अपना नाम भी बदल दिया है. उसने अपना नया नाम फातिमा रखा है. पाकिस्तान में उसने ईसाइ धर्म छोड़कर इस्लाम कुबूल कर लिया है. 

पाकिस्तान से अंजू और नसरुल्लाह का प्री-वेडिंग शूट का वीडियो सामने आया है. बता दें कि अंजू 21 जुलाई को भारत से पाकिस्तान गई थी. अंजू शादीसुदा है और उसके दो बच्चे भी हैं. वह अपने बच्चों को अपने भारतीय पति के हवाले छोड़कर गई थी.  

बता दें अंजू राजस्थान के भिवाड़ी की रहने वाली है वह अपने कथित प्यार के लिए पाकिस्तान के खैबर-पख्तूनख्वा में पहुंच गई है. भिवाड़ी के टेरा एलिगेंसी सोसाइटी की रहने वाली अंजू की दोस्ती नसरुल्लाह से फेसबुक पर हुई थी. बताया जा रहा है कि दोनों की दोस्ती करीब 4 साल पहले हुई थी. अंजू के पति का नाम अरविंद है और उसने अपने बच्चों को बस यही बताया है कि उनकी मां सहेली के पास गई है. 

बता दें कि अंजू और अरविंद क्रिश्चियन हैं. वर्ष 2007 में उन दोनों की शादी हुई थी. अंजू बकायदा पाकिस्तान का वीजा लेकर वहां गई है. हालांकि उसने वीजा में पाकिस्तान जाने का उद्देश्य शादी करना नहीं बताया है. बीबीसी उर्दू को दिए गए एक इंटरव्यू में नसरुल्लाह ने कहा है कि वह अंजू से शादी करना चाहता है. अगले दो से तीन दिन में वे सगाई कर लेंगे फिर 10 से 12 दिन के बाद वह भारत वापस चली जाएगी और फिर दोबारा शादी के लिए पाकिस्तान आएगी. 

calender
25 July 2023, 04:23 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो