Pakistani Anju: 3 महीने में ही अंजू ने की भारत में आने की मांग!, पाकिस्तानी पति बोला- मानसिक रूप से बीमार फातिमा

जू ने नसरुल्ला से पहले राजस्थान के रहने वाले अरविंद से की थी, दोनों के दो बच्चे भी हैं. इनमें एक 15 वर्षीय बेटी और 6 साल का बेटा है. खास बात यह है कि अरविंद और अंजू के बीच भारतीय कानून के अनुसार तलाक नहीं हुआ है.

Sachin
Edited By: Sachin

Pakistani Anju: प्यार में सरहद पार कर पाकिस्तान पहुंची राजस्थान की रहने वाली अंजू भारत वापस लौटने की बात कह रही हैं, इस बात का खुलासा उसके पाकिस्तानी पति नसरुल्ला ने किया है. उसने आगे कहा कि वह मानसिक रूप से बीमार हैं, इसलिए वह अगले महीने भारत लौटना चाहती हैं. अंजू ने नसरुल्ला से शादी कर इस्लाम धर्म कबूल कर लिया है और अब वह अपने बच्चों को याद कर रही हैं, इसलिए भारत लौटना चाहती हैं.

मानसिक रूप से बीमार अंजू 

पीटीआई के मुताबिक, फातिमा (अंजू) अगले महीने अक्टूबर में भारत लौट सकती हैं, उन्होंने कहा कि वह मानसिक रूप से काफी बीमार हैं और इस समय भारत लौटने से बेहतर कुछ नहीं है. वहीं, उसके पति ने कहा कि वह नहीं चाहते कि फातिमा की तबीयत और ज्यादा खराब हो. इससे बेहतर है कि वह अपने बच्चों से जाकर मिल लें. उन्होंने कहा कि कागजी कार्रवाई के बाद वह वापस भारत लौट जाएंगी. 

पाकिस्तान जाने से पहले अंजू की अरविंद से हुई थी शादी 

बता दें कि अंजू ने नसरुल्ला से पहले राजस्थान के रहने वाले अरविंद से की थी, दोनों के दो बच्चे भी हैं. इनमें एक 15 वर्षीय बेटी और 6 साल का बेटा है. खास बात यह है कि अरविंद और अंजू के बीच भारतीय कानून के अनुसार तलाक नहीं हुआ है. लेकिन अंजू ने पाकिस्तान जाकर नसरुल्ला से निकाह कर लिया. अंजू की कहानी पाकिस्तान से भारत आई सीमा से कुछ मिलती जुलती है. वहीं, अंजू ने पाकिस्तान जाने से पहले अपने पति अरविंद को बताया था कि वह कुछ दिनों के लिए जयपुर जा रही हैं. हालांकि, कुछ दिन बाद उनको मीडिया से पता चला कि अंजू पाकिस्तान चली गई है. 

calender
18 September 2023, 11:08 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो