Anju News : पाकिस्तान गई अंजू के बदले सुर, कहा भारत वापस आना चाहती हूं

Anju-Nasrullah News : भारत से फेसबुक फ्रेंड को मिलने पाकिस्तान गई अंजू अब देश वापस आना चाहती है. अंजू ने कहा मुझे अपने बच्चों की याद आती है.

Anju-Nasrullah : भारत के राजस्थान के अलवर से अपने फेसबुक फ्रेंड को मिलने पाकिस्तान गई अंजू अब भारत वापस आना चाहती है. वह अपने पति और दो बच्चों को छोड़कर पाकिस्तान चली गई थी. जहां उसने अपने दोस्त नसरुल्ला से धर्म बदल कर शादी कर ली थी. सोशल मीडिया उसके खूब चर्चे हैं. लेकिन अब वह अपने बायानों को लेकर सुर्खियों में बनी हुई है. खबरों की माने तो अंजू ने कहा कि वह भारत आना चाहती है. उसने सोचा था वैसा नहीं हुआ है. अंजू ने कहा मुझे अपने बच्चों की याद आती है, मेरी वजह से मेरा परिवार को बहुत जलील होना पड़ा है. जल्दबाजी में कुछ न कुछ हमसे मिस्टेक हो गईं. बच्चों के मन में मेरी क्या इमेज बनेगी.

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो