पाकिस्तान में मजे कर रही अंजू की हरकत भारत में परिवार को पड़ी भारी, दिए गांव छोड़ने के निर्देश

ग्वालियर में रह रहे अंजू के मायके वालों को गांव छोड़ने पर मजबूर कर दिया है. अंजू के पिता ने बताया - उसके इस गलत काम की वजह से हम लोगों को इसकी सजा मिल रही है

भारत से पाकिस्तान गयी अंजू ने अपने फेसबुक प्रेमी नसरुल्लाह से निकाह कर लिया है. यहीं नहीं उसने अपना धर्म परिवर्तन कर अंजू से अपना नाम फातिमा रख लिया है. वह अब अपने नए परिवार और घर में काफी खुश है. जिसका साफ सबूत है अंजू का वायरल हो रहा एक और नया वीडियो. 

अभी कुछ दिनों पहले अंजू का एक वीडियो काफी तेज़ी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था, जिसमें वह अपने नए पति नसरुल्लाह के साथ हंसती - गाती नज़र आ रही थी. इधर भारत में उसके मायके और ससुराल वालों का कहना है कि उसकी इस हरकत से उनका जीना दुश्वार हो गया है. यह वीडियो इस्लामाबाद का बताया जा रहा है, जहां अंजू अपने दोनों बच्चों और परिवार को भूलकर अपनी दुनिया में काफी मगन हो गयी है. 

फेसबुक फ्रेंड से निकाह करने गई अंजू 

भारत से टूरिस्ट वीजा पर पाकिस्तान गयी अंजू ने पहले बताया था कि वह सिर्फ अपने फेसबुक फ्रेंड नसरुल्लाह से मिलने जा रही है. लेकिन बाद में यह खबर सामने आई की उसने उससे निकाह कर लिया है. यही नहीं कुछ दिन पहले अंजू ने भिवाड़ी में रह रहे पति अरविंद को फ़ोन कर धमकियां और काफी गाली - गलौज की थी और यह भी कहा था कि वह अब भारत नहीं आएगी. नसरुल्लाह से निकाह के बाद अंजू की चांदी ही चांदी हो गयी है, उसे एक फ्लेट , प्लॉट और कई महंगे गिफ्ट के साथ नौकरी का भी ऑफर बैठे - बिठाए मिल गया है. 

अंजू के पिता को गांव छोड़ने पर किया मजबूर 

जानकारी के मुताबिक ऐसा बताया जा रहा है कि अंजू की इस तरह की हरकत से उसके परिवार वालों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. ग्वालियर में रह रहे अंजू के मायके वालों को गांव छोड़ने पर मजबूर कर दिया है. अंजू के पिता ने बताया - उसके इस गलत काम की वजह से हम लोगों को इसकी सजा मिल रही है. मेरे बेटे को नौकरी से निकाल दिया है और गांव के लोग भी हमें गांव से निकलने को कह रहे हैं. हमें मालूम है उसने इस तरह की हरकत क्यों की है लेकिन हमारा उससे कोई लेना - देना नहीं है. 

अंजू का वीडियो देख भड़के लोग 

 

तेज़ी से वायरल हो रहा यह वीडियो पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद का बताया जा रहा है. पाकिस्तानी मीडिया के अनुसार अंजू यहां नसरुल्लाह के कुछ रिश्तेदारों से मिलने के लिए गयी हुई थी. एक वीडियो में वह यह कहती हुई भी नज़र आ रही है कि वह यहां काफी खुश है और वह यहां अपनी मर्ज़ी से रह रही है. 

यही नहीं उसने यह भी कहा है कि उसके ऊपर किसी का भी दवाब नहीं है, और पति अरविंद के साथ उसका रिश्ता काफी पहले ही खत्म हो चुका था. हांलाकि अंजू का विजिट वीजा कुछ ही दिनों में खत्म होने वाला है, तो अब देखना यह है कि वह वापस अपने घर भारत लौटती है याफिर नहीं.

calender
03 August 2023, 11:13 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो