Anju: पाकिस्तान में अंजू के साथ होता था ऐसा व्यवहार? भारत आने के बाद सुनाई आपबीती
Anju Return From Pakistan:पाकिस्तान से करीब 6 महीने बाद अंजू भारत लौट आई है. वाघा बॉर्डर के रास्ते पाकिस्तान से भारत आई अंजू ने बताया कि, उसके साथ पाकिस्तान में कैसा व्यवहार किया जाता था. अंजू ने ये भी बताया की वह अपने बच्चों से मिलने यहां आई है.
Anju Return to India: पाकिस्तान गई अंजू अब वापस अपने वतन लौट आई है. करीब 6 महीने बाद अंजू वाघा बॉर्डर के रास्ते से भारत आई है. वहीं अंजू के अचानक भारत आने को लेकर कई सवाल खड़े हो रहे हैं. हालांकि अंजू ने कहा है कि वो अपने बच्चों से मिलने आई है. वहीं बच्चों से मिलने के बाद ही वह फैसला लेंगी कि, उन्हें पाकिस्तान में रहना है कि, भारत में.
क्या अंजू के साथ पाकिस्तान में हुई मारपीट-
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, जब अंजू से सवाल पूछा गया कि, क्या पाकिस्तान में आपके साथ मारपीट होती थी? जिसके जवाब में अंजू ने अपना गला छुपाते हुए कहा कि, यह चोट के नहीं के नहीं बल्कि मेरे नेकलेस के निशान हैं. उन्होंने आगे कहा, बच्चों की बहुत याद आती थी. बातचीत होती थी लेकिन बच्चों के बिना नहीं रह पा रही थी. अंजू ने ये भी बताया कि, जांच एजेंसी ने उससे आधे घंटे तक पूछताछ की है.
मारपीट के सवाल पर क्या बोली अंजू-
भारत लौटने के बाद अंजू से सवाल पूछा गया कि, उनके साथ पाकिस्तान में कैसा व्यवहार किया जाता था. जिसके बाद अंजू ने कहा कि, पाकिस्तान में बहुत मेहमान नवाजी के साथ रखा गया. पहले दिन जब मैं पाकिस्तान गई और वापस भारत आई तब तक वहां के लोगों ने मुझे अच्छे से रखा.