Anna Hazare: एक बार फिर से अनशन पर बैठ सकते हैं अन्ना हजारे, जानिए इस बार क्या है मुद्दा? 

हजारे ने शनिवार को स्वयं इस बात की घोषणा की है कि वह जल्द ही आंदोलन पर बैठ सकते हैं. इसबार उनका अनशन राजस्थान के लोगों को पानी दिलाने के लिए हो सकता है.

Akshay Singh
Edited By: Akshay Singh

Anna Hazare: आज से करीब 10 साल पहले दिल्ली में आंदोलन कर चुके अन्ना हजारे ने इस बार फिर से बड़ा ऐलान किया है. हजारे ने शनिवार को स्वयं इस बात की घोषणा की है कि वह जल्द ही आंदोलन पर बैठ सकते हैं. इसबार उनका अनशन राजस्थान के लोगों को पानी दिलाने के लिए हो सकता है. दरअसल आज यानी शनिवार को अन्ना हजारे राजस्थान में मौजूद थे और वहां लोगों के बीच उन्होंने ये ऐलान कर दिया. 

अन्ना हजारे ने कहा कि ईस्टर्न राजस्थान कनाल प्रॉजेक्ट (ईआरसीपी) के राष्ट्रीय दर्जा दिलाने के लिए वह एक और आंदोलन शुरू कर सकते हैं. बता दें कि यह प्रोजेक्ट पिछले 5 सालों से लंबित है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो हजारे ईआरसीपी किसान संघर्ष समिति की ओर से आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल हुए थे. 

इस कार्यक्रम के दौरान लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि 22 जिलों के लोगों से बात करने के बाद मैंने पाया कि ईआरसीपी राज्य के लिए बहुत अहम प्राॉजेक्ट है. यदि प्रॉजेक्ट को जल्दी पूरा करने की मांग सरकार नहीं सुनती है तो हमें दूसरे रास्ते अपनाने होंगे. 

याद दिला दें कि अन्ना हजारे पहले भी राजधानी दिल्ली में बड़ा आंदोलन कर चुके हैं. मनमोहन सरकार में भ्रष्टाचार के मामले को लेकर 2011 में दिल्ली के रामलीला मैदान में वह अनशन पर बैठे थे. राजस्थान की समस्या को लेकर एक बार फिर से उन्होंने कमर कस ली है और साफ कर दिया है कि अगर जरूरत पड़ेगी तो वह 22 जिलों के लिए भी वह वैसा ही आंदोलन करने को तैयार हैं जैसा उन्होंने दिल्ली के रामलीला मैदान में 18 दिनों तक किया था. 

calender
16 September 2023, 09:57 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो