INS Sumitra: भारतीय नौसेना की एक और बड़ी सफलता, समुद्री डाकुओं से पाकिस्तानी नागरिकों को बचाया

INS Sumitra: समुद्री डाकुओं द्वारा अपहरण किए जाने के बाद आईएनएस सुमित्रा ने ईरानी झंडे वाले मछली पकड़ने वाले जहाज और उसके 17 चालक दल के सदस्यों को बचाया है.

Shabnaz Khanam
Shabnaz Khanam

INS Sumitra: सोमाली समुद्री लुटेरों के खिलाफ भारतीय नौसेना की कार्रवाई जारी है. भारतीय नौसेना ने 24 घंटे के भीतर दूसरी बार मछली पकड़ने वाले जहाज अल नामी को बचाया है. एक भारतीय रक्षा अधिकारी के मुताबिक, भारतीय नौसेना के मरीन कमांडो ने चालक दल को सुरक्षित बचाने के लिए ऑपरेशन में हिस्सा लिया. इस दौरान उन्होंने नाव को बंधकों से सफलतापूर्वक मुक्त करा लिया. 

पाकिस्तानी नागरिकों के चालक दल को बचाया 

भारतीय युद्धपोत आईएनएस सुमित्रा ने मंगलवार, 30 जनवरी को मछली पकड़ने वाले जहाज अल नईमी और 19 पाकिस्तानी नागरिकों के चालक दल को 11 सोमाली समुद्री डाकुओं से बचाया. सोमालिया के पूर्वी तट पर दो दिनों में INS सुमित्रा द्वारा चलाया गया यह दूसरा ऐसा अभियान है, जिसमें डकैती को नाकाम किया गया है. 

 कॉल आने के बाद तुरंत एक्शन 

अधिकारियों ने कहा कि 29 जनवरी को, सोमालिया के पूर्वी तट से कुछ समुद्री डाकुओं द्वारा अपहरण किए जाने के बाद आईएनएस सुमित्रा ने ईरानी झंडा लगे मछली पकड़ने वाले जहाज और उसके 17 चालक दल के सदस्यों की सुरक्षित निकाल लिया. उन्होंने कहा, भारतीय नौसेना ने कल रात जहाज से इमरजेंसी कॉल पर तुरंत एक्शन लेते हुए इस ऑपरेशन को अंजाम दिया. 

भारतीय नौसेना के प्रवक्ता कमांडर विवेक मधवाल ने कहा, 'सोमालिया के पूर्वी तट और अदन की खाड़ी में समुद्री डकैती रोधी अभियानों पर तैनात INS सुमित्रा ने जहाज इमान के अपहरण के संबंध में एक संकट संदेश का जवाब दिया.' उन्होंने कहा कि मछली पकड़ने वाली नौका पर समुद्री डाकू सवार हो गए थे और चालक दल के सदस्यों को बंधक बना लिया गया था. 

इसके पहले भी अपहरण की कोशिश को किया नाकाम 

नौसेना ने 5 जनवरी को उत्तरी अरब सागर में लाइबेरिया के झंडे वाले जहाज एमवी लीला नोरफोक के अपहरण के प्रयास को विफल कर दिया था. इसमें मौजूद चालक दल के सदस्यों को बचा लिया गया था. 

calender
30 January 2024, 11:14 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो