एक और कोलकाता! नर्स से रेप, लूट और... उत्तराखंड से लापता UP में मिला कंकाल

Crime News: कोलकाता में महिला डॉक्टर के साथ हैवानियत का मामला पूरे देश में छाया हुआ है. जगह-जगह प्रदर्शन हो रहे हैं. अस्पतालों में हालात खराब हैं. इस बीच इसी तरह का एक और मामला उत्तराखंड में सामने आया है. यहां नर्स से बलात्कार की पुष्टि हुई है. वो एक महीने से लापता थी उसका शव उत्तर प्रदेश में मिला है. हालांकि, पुलिस ने आरोपी को पकड़ लिया है. आइये जानें पूरा मामला

calender

Crime News: महिलाओं के प्रति अपराध में लगातार बढ़ोतरी हो रही है या फिर यूं कहें की मामले ज्यादा सामने आने लगे हैं. कोलकाता में महिला डॉक्टर के साथ हुए अत्याचार का मामला इन दिनों देश में आक्रोश का कारण बना हुआ है. हर स्थान पर इसे लेकर विरोध हो रहा है. इस बीच इसी तरह का एक और मामला उत्तराखंड से सामने आया है. यहां एक नर्स के साथ हैवानियत हुई है. वो एक महीने से लापता थी. जब उसका शव उत्तर प्रदेश में मिला तो मामले की जांच के बाद इसका खुलासा हो चुका है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की आगे जांच कर रही है.

उत्तराखंड के ऊधम सिंह नगर की एक नर्स से रेप और लूटपाट के बाद बेरहमी से हत्या कर दी गई. नर्स 30 जुलाई से लापता बताई जा रही थी. परिवार की शिकायत के बाद पुलिस ने घटना की जांच शुरू की तो खुलासा हो पाया. नर्स का शव UP में मिला और पुलिस ने आरोपी को राजस्थान से गिरफ्तार किया.

राजस्थान से गिरफ्तारी

31 जुलाई को नर्स की बहन ने रुद्रपुर कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई थी. इसके बाद उसका शव क्षत-विक्षत हालत में 8 अगस्त को उत्तर प्रदेश के बिलासपुर में मिला. आरोपी ने उसका शव झाड़ियों में फेंक दिया था और उसका मोबाइल फोन और नकदी अपने साथ ले गया था. मोबाइल को सर्विलास में लगाया गया तो आरोपी राजस्थान से गिरफ्तार हुआ. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में पुष्टि हुई कि बलात्कार के बाद गला घोंटकर हत्या की गई है.

30 जुलाई को दिखी थी नर्स

रुद्रपुर के एक निजी अस्पताल में काम करने वाली नर्स आखिरी बार 30 जुलाई को काम से लौटते समय देखी गई थी. फुटेज में रुद्रपुर के पास बिलासपुर के डिबडिबा इलाके के थे. इस सुराग के बाद पुलिस ने कई टीमें बनाई और उसके मोबाइल को निगरानी में रखा.

संदिग्ध व्यक्ति की पहचान

सीसीटीवी फुटेज देखने के बाद पुलिस को संदिग्ध व्यक्ति की पहचान हुई जो उस दिन महिला का पीछा कर रहा था. जांच के दौरान पुलिस उत्तर प्रदेश के बरेली पहुंची. हालांकि, तब तक आरोपी यहां से फरार हो गया था. इसके बाद पुलिस ने हरियाणा और राजस्थान में अपनी तलाशी बढ़ाई.

संदिग्ध व्यक्ति राजस्थान के जोधपुर में पाया गया. पुलिस ने उसे उसकी पत्नी के साथ उठा लिया और पूछताछ के लिए रुद्रपुर ले आई. यहां उसने अपना अपराध कबूल कर लिया. उसने बताया कि नर्स को अकेले सड़क पर चलते देखा था. अंधेरे का फायदा उठाकर उसे जबरन झाड़ियों में खींच लिया. विरोध करने पर उसका सिर सड़क में पटक दिया था.  फिर उसका मोबाइल फोन और 30,000 रुपये नकद लेकर चला गया.

First Updated : Friday, 16 August 2024