कोटा में एक और छात्र ने फांसी लगाकर दी जान, बिहार से JEE की तैयारी करने आया था, हॉस्टल में लटका मिला शव

कोटा में IIT-JEE की तैयारी कर रहे एक 16 वर्षीय छात्र ने हॉस्टल के कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. एंटी-सुसाइड डिवाइस होने के बावजूद छात्र का शव पंखे से लटका मिला.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

राजस्थान में कोचिंग हब कहे जाने वाले कोटा में एक और छात्र ने सुसाइड कर लिया. कोटा में रहकर IIT-JEE एग्जाम की तैयारी कर रहे बिहार के 16 वर्षीय एक छात्र ने पंखे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. उसका शव शुक्रवार को विज्ञान नगर थाना इलाके के एक हॉस्टल के रूम में पंखे से लटका मिला.

जानकारी के अनुसार, एक अधिकारी ने बताया है कि हॉस्टल के पंखों में एंटी-सुसाइड डिवाइस लगाए गए थे, जिनकी मदद से पंखे से लटका नहीं जा सकता. इसके बावजूद छात्र का शव पंखे से लटका मिलना इस बात को दर्शाता है कि ये आत्महत्या-रोधी उपकरण काम नहीं आ रहे हैं. 

वजह का पता लगाने में जुटी पुलिस

पुलिस ने प्राथमिक जांच में इसे खुदकुशी का मामला पाया है. हालांकि, कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. अब इस आत्महत्या मामले के पीछे की वजह का पता लगाया जा रहा है. 

इस साल सुसाइड का 17वां मामला

विज्ञान नगर थाने के अधिकारी मुकेश मीणा ने बताया कि बिहार के वैशाली जिले का रहने वाला छात्र 11वीं कक्षा में था और इस साल अप्रैल से शहर में आईआईटी-जेईई की तैयारी कर रहा था. यह इस साल जनवरी से अब तक कोटा में कोचिंग छात्रों की खुदकुशी का 17वां मामला है. पिछले साल ऐसे 26 दुर्भाग्यपूर्ण मामले सामने आए थे.

calender
21 December 2024, 07:48 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो