Explainer : चुनावी बॉड के अलावा इन तारीकों से चंदा इकट्ठा करती हैं राजनीतिक पार्टियां

सुप्रीम कोर्ट ने लोकसभा चुनाव से ठीक पहले इलेक्टोरल बॉन्ड को अवैध घोषित कर दिया है. इसके माध्यम से अब पार्टियां चंदा नहीं ले पाएंगी. ऐसे में राजनीतिक पार्टियां चंदा कैसे प्राप्त करती हैं? आज हम आपको इसके बारे में बताने जा रहे हैं.

Pankaj Soni
Edited By: Pankaj Soni

देश की सर्वोच्च अदालत सुप्रीम कोर्ट ने लोकसभा चुनाव से ठीक पहले इलेक्टोरल बॉन्ड को असंवैधानिक कररा देते हुए इस पर रोक लगा दी है. सुप्रीम कोर्ट के द्वारा लगाई गई इस रोक से राजनीतिक दलों को मिलने वाले चंदे में कमी आएगी.

ऐसे में सवाल है यह भी उठता है कि अब राजनीतिक पार्टियां चंदा कैसे लेंगी. आज हम आपको बताते हैं  कि राजनीतिक दल इलेक्टोरल बॉन्ड के अलावा और किन तरीकों से चंदा लेते हैं.  

कॉर्पोरेट चंदा : क्या है नियम 

राजनीतिक दलों को कॉर्पोरेट चंदा मिलता है. पार्टियों को कॉर्पोरेट सेक्टर से मिलने वाले चंदे को कंपनी एक्ट 2013 के तहत नियंत्रित किया जाता था. जो कंपनी पैसा डोनेट कर रही है, उसके लिए भी नियम थे. सेक्शन 182 कहता है कि दान देने वाली पार्टी को 3 साल पुराना होना जरूरी है. इसके अलावा कंपनी अपने प्रॉफिट का 7.5 फीसदी से ज्यादा पैसा दान नहीं कर सकती. खास बात है कि इसे कंपनी को अपने फाइनेंशियल डॉक्यूमेंट्स में दिखाना भी अनिवार्य था. लेकिन 2017 के वित्त कानून में बदलाव हुआ. कॉर्पोरेट चंदे से 7.5 फीसदी की बाध्यता को खत्म कर दिया गया. बीबीसी की एक रिपोर्ट के मुताबिक, केंद्र सरकार ने डोनेशन के नियमों में बदलाव भी किए. जिसके तहत राजनीतिक पार्टियां विदेशी चंदा भी ले सकती हैं. कोई भी कंपनी कितनी भी रकम किसी भी पॉलिटिकल पार्टी को दे सकती है.

चुनावी ट्रस्ट : 2013 में हुआ था शुरू 

इसकी शुरुआत साल 2013 में हुई थी. यह नॉन-प्रॉफिट कंपनी है. ये कंपनियों से चंदा भी ले सकती है और उसे पार्टियों में बांट सकती हैं. इसमें लेन-देन अज्ञात बना रहता है. चुनाव आयोग की गाइडलाइन के अनुसार, जनवरी 2013 के बाद गठित सभी चुनावी ट्रस्टों को प्राप्त और वितरित धन का विवरण घोषित करना अनिवार्य किया गया है. केंद्र सरकार के नियम इन कंपनियों को एक वित्तीय वर्ष में अपनी कुल आय का 95% पंजीकृत राजनीतिक दलों को दान करने के लिए बाध्य करते हैं.

क्राउड फंडिंग: महाराष्ट्र में कांग्रेस ने बनाया रिकॉर्ड 

राजनीतक दल क्राउड फंडिंग के जरिए भी पैसा जुटाते हैं. कुछ समय  पहले कांग्रेस ने क्राउड फंडिंग के जरिए पैसा जुटाना शुरू किया था. कांग्रेस के ‘डोनेट फॉर देश’ अभियान की शुरुआत के 48 घंटे के अंदर 1 लाख 13 हजार लोगों ने डोनेशन भेजा था. पार्टी को सबसे ज्यादा डोनेशन महाराष्ट्र से मिला था. इसके बाद राजस्थान, दिल्ली, यूपी और कर्नाटक था 

सदस्यता अभियान : पैसा जुटा और सदस्य बनाना

पार्टियां पैसा इकट्ठा करने के लिए कई तरीके अपना रही हैं, जिसमें सदस्यता अभियान भी शामिल है. आसान भाषा में समझें पार्टी की सदस्यता लेने पर उस शख्स को कुछ फीस देनी होती है, जिससे पार्टी को पैसे मिलते हैं और लोग सदस्यता लेते हैं. हालांकि कई बार इसको लेकर विवाद भी उठा है, जिसमें सामने आया कि कई अंजान लोगों ने पार्टी की सदस्यता के नाम पर धन उगाही का स्कैम चलाया, जिन्हें राजनीतिक दलों की तरफ से परमिशन ही नहीं दी गई.

Topics

calender
15 February 2024, 08:08 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो