Apple ने 150 देशों में एडवाइजरी जारी की, ये आरोप निराधार: अश्विनी वैष्णव
Apple आईफोन के हैकिंग के विपक्ष के दावों को भाजपा सरकार की तरफ से केंद्रीय आईटी मंत्री अश्विन वैष्णव ने जवाब दिया है.
Apple Hacking: मंगलवार (31 अक्टूबर) को Apple आईफोन के हैकिंग के विपक्ष के दावों को भाजपा सरकार की तरफ से केंद्रीय आईटी मंत्री अश्विन वैष्णव ने जवाब दिया है. उन्होंने कहा कि जब विपक्ष के पास कोई मसला नहीं होता तो वह जासुसी का आरोप लगने लगते हैं.
इसके साथ ही अश्विन वैष्णव ने कहा कि कुछ साथियों ने Apple के अलर्ट के बारे में संदेश दिए हैं. ऐसे में हम इस केस के तह तक जाएंगे. उन्होंने विपक्ष के आरोपों पर कहा, ''कुछ हमारे आलोचक हैं जो झूठे आरोप हमेशा लगाते रहते हैं. ये भारत की प्रगति नहीं चाहते. Apple ने 150 देशों में एडवाइजरी जारी की है. Apple ने अनुमान के आधार पर मैसेज भेजा है. Apple ने अपना स्पष्टीकरण जारी कर दिया है.''
केंद्रीय आईटी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि प्रियंका गांधी वाड्रा ने भी दावा किया था कि उनके दो बच्चों के फोन हैक कर लिए गए थे, लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ. यह एक झूठ है जिसे कुछ मजबूर आलोचक फैलाने की कोशिश कर रहे हैं.''
इससे पहले दिन में, शशि थरूर, राघव चड्ढा, प्रियंका चतुर्वेदी, असदुद्दीन ओवैसी और अन्य सहित विभिन्न राजनीतिक दलों के कई विपक्षी नेताओं ने आरोप लगाया कि उनके ऐप्पल डिवाइस कथित हैकिंग का शिकार हुए हैं.
इस बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने 'एप्पल चेतावनी संदेश' को लेकर मोदी सरकार पर निशाना साधा और कहा कि वह लोगों का ध्यान वास्तविक मुद्दों से भटकाने की कोशिश कर रही है. उन्होंने कहा कि जब भी अडानी से जुड़ा मामला उठाया जाता है तो एजेंसियों को जासूसी में लगा दिया जाता है. उन्होंने कहा,''नरेंद्र मोदी की आत्मा अडानी में है, तोता कहीं बैठा है, राजा कहीं और बैठा हुआ है. हकीकत यह है कि सत्ता अडानी जी के हाथ में हैं.''