दिल्ली में वायु प्रदूषण का कहर, 350 के पार पहुंचा AQI, लागू हुआ GRAP 3
Delhi AQI: दिल्ली में वायु गुणवत्ता खतरनाक स्तर पर पहुंचते हुए 3 जनवरी 2025 को AQI 371 दर्ज किया गया. घने कोहरे और खराब मौसम के बीच वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (CAQM) ने GRAP स्टेज-III लागू कर दिया है. विशेषज्ञों ने चेतावनी दी है कि आने वाले दिनों में सुधार की संभावना नहीं है, और सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों के तहत यह कदम स्वास्थ्य जोखिम कम करने के लिए उठाया गया है.
Delhi AQI: दिल्ली में वायु गुणवत्ता बेहद खराब स्तर पर पहुंच चुकी है. 3 जनवरी 2025 को सुबह AQI 350 को पार कर गया और दोपहर तक 371 दर्ज किया गया. इस बढ़ते संकट को देखते हुए वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (CAQM) ने ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (GRAP) के स्टेज-III उपाय लागू कर दिए हैं.
घने कोहरे और प्रतिकूल मौसम की वजह से हालात और खराब हो रहे हैं. विशेषज्ञों का कहना है कि आने वाले दिनों में भी वायु गुणवत्ता में सुधार की संभावना नहीं है. सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों के तहत यह कदम प्रदूषण से बढ़ते स्वास्थ्य जोखिम को कम करने के लिए उठाया गया है.
AQI बढ़ने पर सख्त कदम उठाने का फैसला
दिल्ली में वायु गुणवत्ता सूचकांक लगातार बढ़ता जा रहा है. वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग की उप-समिति ने समीक्षा के बाद GRAP के स्टेज-III के सभी उपायों को लागू करने का निर्णय लिया. भारतीय मौसम विभाग (IMD) और भारतीय उष्णकटिबंधीय मौसम विज्ञान संस्थान (IITM) के पूर्वानुमान के मुताबिक, आने वाले दिनों में भी प्रदूषण के स्तर में कोई कमी नहीं आएगी. सुप्रीम कोर्ट ने पहले निर्देश दिया था कि यदि AQI 350 से अधिक हो जाए, तो स्टेज-III के तहत सख्त उपाय तुरंत लागू किए जाएं. यदि AQI 400 से अधिक पहुंचता है, तो स्टेज-IV लागू किया जाएगा.
क्या होंगे बदलाव?
GRAP स्टेज-III के तहत प्रदूषण कम करने और सार्वजनिक स्वास्थ्य की रक्षा के लिए कई सख्त कदम उठाए गए हैं. इनमें शामिल हैं:
1. निर्माण और विध्वंस कार्यों पर रोक
सभी निर्माण और विध्वंस गतिविधियां, जो प्रदूषण बढ़ा सकती हैं, तुरंत बंद कर दी गई हैं.
2. प्रदूषण फैलाने वाले उद्योगों पर प्रतिबंध
गैर-आवश्यक उद्योग, जैसे ईंट भट्टे और पत्थर तोड़ने वाले उद्योग, पर पूरी तरह रोक लगा दी गई है.
3. डीजल वाहनों पर सख्ती
सभी गैर-आवश्यक वाहनों, खासकर डीजल वाहनों का परिचालन स्थगित कर दिया गया है.
4. वायु गुणवत्ता की निगरानी
प्रदूषण स्तर पर नजर रखने के लिए निगरानी को और सख्त किया गया है.
नागरिकों के लिए विशेष दिशा-निर्देश
CAQM ने नागरिकों से अपील की है कि वे स्टेज-III के तहत सभी नियमों का पालन करें. बाहरी गतिविधियों से बचें और जहरीली हवा के संपर्क को कम करें. मास्क का इस्तेमाल करें और जितना संभव हो घर के अंदर ही रहें, खासकर कमजोर वर्ग जैसे बच्चे, बुजुर्ग और सांस की बीमारी वाले लोग.