जर्मनी में 20 महीने से फंसी बच्ची अरिहा की मां ने सरकार से लगाई गुहार

गुजरात की एक बच्ची अरिहा 20 महीने से जर्मनी में फंसी है और अपने माता पिता से दूर है। अरिहा की मां ने कहा कि मुझे भारत सरकार पर भरोसा है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने बच्ची को जल्द से जल्द भारत लाने का आश्वासन दिया है।

Lalit Hudda
Lalit Hudda

जर्मनी में फंसी बच्ची अरिहा शाह का मामला एक बार फिर से उठाया गया है। अरिहा की मां धारा शाह ने भारत सरकार के अरिहा को भारत लाने की मांग की है। उन्होंने इस मामले में मोदी सरकार के हस्तक्षेप की भी मांग की है। दरअसल, अरिहा जब 7 माह की थी तब जर्मनी यूथ वेलफेयर ने उसे कस्टडी में भेज दिया था और बच्ची के माता पिता शारीरिक शोषण के आरोप का आरोप लगाया गया था। हालांकि, बाद में इन आरोपों को वापस ले लिया गया था। 

जर्मनी में एक देखभाल सुविधा गृह में रह रही अरिहा शाह की माँ धारा शाह ने कहा कि "हमारी बच्ची हमसे 20 महीने से दूर है। हमें उसके डायपर में खून दिखा तो हम उसे डॉक्टर के पास ले गए। पहले तो उन्होंने कहा कि सब ठीक है, लेकिन जब हम दोबारा गए तो उन्होंने बच्ची को बाल गृह भेजकर हम पर उसका यौन उत्पीड़न करने का आरोप लगाया।" 

उन्होंने सरकार से बच्ची को भारत लाने की गुहार लगाते हुए कहा कि "मुझे भारत सरकार पर भरोसा है, मैं अनुरोध करती हूं कि एक बार मामले में प्रधानमंत्री स्तर पर हस्तक्षेप हो।" अब इस संबंध में विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने बच्ची को जल्द से जल्द भारत लाने का आश्वासन दिया है। 

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा कि "हम जर्मनी से बच्ची (अरिहा शाह) को भारत वापस करने का अनुरोध कर रहे हैं। वह एक भारतीय नागरिक है और उसे 2021 में जर्मनी के युवा कल्याण की हिरासत में रखा गया था जब वह 7 महीने की थी। अब वह पिछले 20 महीनों से फॉस्टर होम में है।" अरिंदम बागची ने कहा कि "हम जर्मन अधिकारियों से अरिहा को जल्द से जल्द भारत भेजने के लिए हर संभव प्रयास करने का आग्रह कर रहे हैं। हम अरिहा शाह की भारत वापसी सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।" 

calender
02 June 2023, 07:28 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो