सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी का वेलिंगटन और सिकंदराबाद दौरा, प्रमुख संस्थानों का निरीक्षण

थल सेनाध्यक्ष (सीओएएस) जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने 25 से 27 मार्च 2025 तक वेलिंगटन और सिकंदराबाद का तीन दिवसीय दौरा किया. उन्होंने वेलिंगटन स्थित डिफेंस सर्विसेज स्टाफ कॉलेज (DSSC) और मद्रास रेजिमेंटल सेंटर का दौरा किया, जहां उन्होंने उभरते सुरक्षा परिदृश्यों और प्रौद्योगिकी के एकीकरण पर जोर दिया। सिकंदराबाद में जनरल द्विवेदी ने मिलिट्री कॉलेज ऑफ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड मैकेनिकल इंजीनियरिंग (MCEME) और कॉलेज ऑफ डिफेंस मैनेजमेंट (CDM) का भी दौरा किया.

Dimple Yadav
Edited By: Dimple Yadav

थल सेनाध्यक्ष (सीओएएस) जनरल उपेंद्र द्विवेदी 25 से 27 मार्च 2025 तक वेलिंगटन और सिकंदराबाद के तीन दिवसीय दौरे पर हैं. इस दौरे में वे भारतीय सेना के प्रमुख संस्थानों का निरीक्षण करेंगे, जिसमें डिफेंस सर्विसेज स्टाफ कॉलेज (डीएसएससी), मद्रास रेजिमेंटल सेंटर, मिलिट्री कॉलेज ऑफ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड मैकेनिकल इंजीनियरिंग (MCEME), और कॉलेज ऑफ डिफेंस मैनेजमेंट (CDM) शामिल हैं.

25 मार्च को जनरल उपेंद्र द्विवेदी वेलिंगटन स्थित डिफेंस सर्विसेज स्टाफ कॉलेज (डीएसएससी) पहुंचे. 26 मार्च को उन्होंने डीएसएससी के 80वें स्टाफ कोर्स के अधिकारियों और संकाय को संबोधित किया. इस सत्र में उन्होंने भारतीय सेना के भविष्य, उभरते सुरक्षा परिदृश्य, रणनीतिक दृष्टिकोण और तकनीकी विकास पर विचार साझा किए. जनरल द्विवेदी ने प्रशिक्षण और प्रशासनिक सुविधाओं का भी दौरा किया, जहां उन्होंने परिचालन तत्परता में सुधार के लिए प्रौद्योगिकी के एकीकरण पर जोर दिया.

मद्रास रेजिमेंटल सेंटर और MCEME का दौरा

जनरल द्विवेदी ने मद्रास रेजिमेंटल सेंटर का भी दौरा किया, जहां उन्होंने सैनिकों के प्रशिक्षण और प्रशासनिक सुविधाओं का मूल्यांकन किया. इसके बाद, उन्होंने सिकंदराबाद में मिलिट्री कॉलेज ऑफ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड मैकेनिकल इंजीनियरिंग (MCEME) का दौरा किया. यहां उन्हें काउंटर-ड्रोन सिस्टम, रोबोटिक्स, क्वांटम तकनीक और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस जैसे क्षेत्रों में किए गए नवाचारों और कौशल विकास पहलों के बारे में जानकारी दी गई. जनरल द्विवेदी ने MCEME के प्रयासों की सराहना करते हुए आत्मनिर्भरता में इसके योगदान को महत्वपूर्ण बताया.

सिकंदराबाद में प्रतिष्ठित दिग्गजों को सम्मानित किया

सिकंदराबाद छावनी में आयोजित एक समारोह में जनरल द्विवेदी ने चार प्रतिष्ठित सेवानिवृत्त अधिकारियों को वेटरन्स अचीवर्स अवार्ड से सम्मानित किया. इनमें लेफ्टिनेंट कर्नल राजीव सिसौदिया, मेजर जी शिव किरण, कैप्टन बंदी वेणु और एनके लिंगाला जगन रेड्डी शामिल थे. उन्होंने इन दिग्गजों के समाज में योगदान की सराहना की और उनके निस्वार्थ प्रयासों को प्रेरणादायक बताया.

सीडीएम सिकंदराबाद में संबोधन और ट्रॉफी वितरण

27 मार्च को जनरल द्विवेदी कॉलेज ऑफ डिफेंस मैनेजमेंट (CDM) सिकंदराबाद का दौरा करेंगे, जहां वे छात्र अधिकारियों को संबोधित करेंगे और कार्यक्रम के समापन पर रोलिंग ट्रॉफी प्रदान करेंगे.

calender
26 March 2025, 04:41 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो